One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स स्थापना दिवस और 73वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह आदि को सम्मलित किया गया है.
- हाल ही में किसने ग्रामीण क्षेत्रों में स्टार्टअप्स को मेंटर्स से जोड़ने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है-भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट (BYST)
- न्यूजीलैंड की पीएम कौन है, जिन्होंने अगले महीने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है- जैसिंडा अर्डर्न
- बदारा अली जूफ किस देश के उप-राष्ट्रपति थे, जिनका भारत में निधन हो गया है- गाम्बिया
- नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है- 19 जनवरी
- आशीष बेंडे द्वारा निर्देशित कौन सी फिल्म अगले महीने 73वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रदर्शित की जाएगी-आत्मापैम्फलेट (Aatmapamphlet)
- किस राज्य ने हाल ही में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) को फिर से शुरू किया है-हिमाचल प्रदेश
- किस कंपनी ने भारत में गर्ल्स4टेक, एसटीईएम (Girls4Tech STEM) पहल के दूसरे फेज की शुरुआत की है- मास्टरकार्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation