First Global Tourism Summit: भारत में पहले ग्लोबल टूरिज्म समिट का होगा आयोजन, यहाँ देखें हाइलाइट्स
भारत के G-20 प्रेसीडेंसी के तहत, देश में पहले ग्लोबल टूरिज्म समिट का आयोजन 10 से 12 अप्रैल, 2023 के मध्य किया जायेगा. इसका आयोजन भारत के पर्यटन मंत्रालय और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सहयोग से किया जायेगा.

1st Global Tourism Investors’ Summit in April 2023: भारत के G-20 प्रेसीडेंसी के तहत, देश में पहले ग्लोबल टूरिज्म समिट का आयोजन 10 से 12 अप्रैल, 2023 के मध्य किया जायेगा. इसके आयोजन की जानकारी पर्यटन मंत्रालय के प्रचार उप महानिदेशक अरुण श्रीवास्तव ने CII के उत्तरी क्षेत्र कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान कही है.
इस ग्लोबल टूरिज्म समिट का आयोजन वैश्विक व्यवसायों, थिंकर्स और पॉलिसी मेकर्स को एक मंच पर लाने और भारत में पर्यटन के नए अवसरों की तलाश करने के लिए किया जायेगा . इस समिट का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जायेगा.
इस अवसर पर सीआईआई चंडीगढ़ के चेयरमैन राजीव कैला ने कहा, चंडीगढ़ को पड़ोसी राज्यों के साथ सहयोग करना चाहिए ताकि एकीकृत पर्यटन सर्किट का विकास किया जा सके.
G-20 presidency: Indian Tourism Sector to Contribute USD 56bn forex to GDP and Generate 140 Mn Jobs@tourismgoi to host 1st Global Tourism Investors’ Summit in April 2023
— PIB India (@PIB_India) January 19, 2023
Read here: https://t.co/Qg7RQDJLqF #G20 #G20India @g20org pic.twitter.com/qWtq8m9fqd
ग्लोबल टूरिज्म समिट, हाइलाइट्स:
इस समिट का आयोजन भारत के पर्यटन मंत्रालय और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सहयोग से 10 से 12 अप्रैल, 2023 के मध्य आयोजित किया जायेगा.
इसके आयोजन से भारत को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा जिससे भारत को ग्लोबल लेवल पर टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जा सके.
इस ग्लोबल टूरिज्म समिट के बारें में बताते हुए अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन के लिए केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों के साथ साझेदारी की जाएगी.
इसके लिए संभावित घरेलू और वैश्विक निवेशकों के लिए निवेश के अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.
क्या है आयोजन का उद्देश्य?
भारत की G20 की अध्यक्षता में इस तरह के ग्लोबल लेवल के आयोजन से भारत में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा, साथ ही ऐसे आयोजनों से देश में विदेशी पर्यटकों को अधिक संख्या में आकर्षित किया जा सकेगा.
इसके आयोजन से देश में अधिक मात्रा में रोजगार का सृजन भी होगा. इसी कड़ी में भारतीय पर्यटन क्षेत्र, देश के सकल घरेलू उत्पाद में 56 बिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान देगा और 140 मिलियन नौकरियों का सृजन भी करेगा.
स्वदेश दर्शन 2.0 की होगी शुरुआत:
भारत सरकार विभिन्न योजनाओं और पहलों के माध्यम से बुनियादी ढांचे में निवेश कर रही है और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है. इसके संदर्भ में सरकार स्वदेश दर्शन 2.0 योजना शुरू कर रही है जिसकी मदद से पर्यटन स्थलों के सतत और बेहतर विकास पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा.
इसे भी पढ़े:
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS