One Liner Current Affairs In Hindi 20 November 2024: करेंट अफेयर्स वन लाइनर को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें भारत का पहला नाइट सफारी पार्क, ग्लोबल अलायंस अगेंस्ट हंगर एंड पॉवर्टी, 'खो खो' विश्व कप 2025 आदि से जुड़े प्रश्नों को शामिल किया गया है.
1. कौन सा देश पहले 'खो खो' विश्व कप की मेजबानी करेगा- भारत
2. ग्लोबल अलायंस अगेंस्ट हंगर एंड पॉवर्टी हाल ही में किस सम्मेलन के दौरान जारी किया गया- जी20
3. भारत किन देशों के साथ मिलकर वैश्विक असमानता को कम करने के उद्देश्य से डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड AI का उपयोग करने पर सहमत हुआ है- ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका
4. महाराष्ट्र स्टेट ओपन बैडमिंटन का डबल ख़िताब किसने जीता- महिमकर और प्रिशा शाह
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi 20 Nov 2024
5. संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में किस राज्य बस्तर गांव को पर्यटन स्थल के रूप में नामित किया है- छत्तीसगढ़
6. एक्सरसाइज 'संयुक्त विमोचन 2024' का आयोजन कहां किया गया- अहमदाबाद और पोरबंदर
7. भारत का पहला नाइट सफारी पार्क किस शहर में विकसित किया जा रहा है- लखनऊ
8. संयुक्त सैन्य अभ्यास 'पूर्वी प्रहार' का आयोजन किस राज्य में किया गया- अरुणाचल प्रदेश
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation