भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही है. यह सीरीज दोनों क्रिकेट महाशक्तियों के बीच सम्मान और श्रेष्ठता की लड़ाई है. पहली बार ऑस्ट्रेलिया में हिंदी कमेंट्री का तोहफा दिया गया है, जो भारतीय फैंस के उत्साह को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. रोमांचक मुकाबलों, दिग्गज खिलाड़ियों और नए अनुभवों के साथ यह सीरीज क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बनने वाली है.
यह भी पढ़ें:
Border Gavaskar Trophy 2024: सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज, Top 5 में 3 भारतीय शामिल
22 नवंबर से पर्थ में आगाज़:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने जा रही है ऑस्ट्रेलिया इस ट्रॉफी को 2014-15 में अपनी अंतिम जीत के बाद से फिर से हासिल नहीं कर पाया है. इस बार उसकी नजरें सीरीज जीतने पर होगी.
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार हिंदी कमेंट्री:
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय फैंस के लिए खास तोहफा मिलने जा रह है, क्योंकि इस बार Channel 7 ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी कर हिंदी कमेंट्री का ऐलान किया है.
- 7Plus पर होगी हिंदी कमेंट्री उपलब्ध.
- यह कदम ऑस्ट्रेलिया में हिंदी भाषी दर्शकों को जोड़ने और टेस्ट क्रिकेट के प्रति नया जोश पैदा करने के लिए उठाया गया है.
भारत में कहां देखें लाइव?
भारत में फैंस इस रोमांचक सीरीज को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
- डिज़्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी.
- हिंदी कमेंट्री ने भारत में पहले ही खास पहचान बना ली है, और यह अब ऑस्ट्रेलिया में भी दर्शकों को उत्साहित करेगी.
यह भी देखें: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, और 250 रनों का रिकॉर्ड किस टीम के नाम? देखें यहां
चेतेश्वर पुजारा की नई पारी की शुरुआत:
भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस बार बल्ले के बजाय माइक के साथ नजर आएंगे.
- पुजारा हिंदी कमेंट्री पैनल में शामिल होकर अपने अनुभव और विशेषज्ञता से दर्शकों को रोमांचित करेंगे.
- यह उनके फैंस के लिए एक खास मौका होगा, जब वे उन्हें एक नई भूमिका में देखेंगे.
हिंदी कमेंट्री: दर्शकों के लिए नई शुरुआत:
हिंदी कमेंट्री ने भारत में क्रिकेट प्रेमियों को करीब लाने में अहम भूमिका निभाई है. अब, यह पहली बार ऑस्ट्रेलिया में भी उपलब्ध होगी. यह पहल न केवल ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के लिए, बल्कि वहां बसे भारतीय समुदाय के लिए भी बेहद खास साबित होगी.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हिंदी कमेंटेटर लिस्ट:
पहली बार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए हिंदी कमेंट्री का इंतजाम किया गया है. स्टार स्पोर्ट्स और चैनल 7 की इस पहल से भारतीय फैंस को रोमांचक अनुभव मिलेगा. दिग्गज चेतेश्वर पुजारा सहित कई विशेषज्ञ इस कमेंट्री पैनल में शामिल होकर मुकाबलों का आनंद बढ़ाएंगे. साथ ही अन्य नाम जैसे ही सामने आएंगे उसकी अपडेट आपको दी जाएगी.
सीरीज क्यों है खास:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सिर्फ क्रिकेट का एक मुकाबला नहीं, बल्कि दो क्रिकेट महाशक्तियों के बीच सम्मान की लड़ाई है. इस बार ऑस्ट्रेलिया के पास अपने 9 साल के सूखे को खत्म करने का मौका होगा, वहीं भारत इस ट्रॉफी को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा.
यह भी देखें: T20I में सर्वाधिक बार 200+ स्कोर बनाने वाली 10 टीमें कौन-सी है? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation