Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें अंग्रेजी भाषा दिवस, विश्व मलेरिया दिवस 2022, नीति आयोग और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• केंद्र सरकार का प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) जिसे नियुक्त किया गया है- अजय कुमार सूद
• अंग्रेजी भाषा दिवस (English Language Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 अप्रैल
• विश्व मलेरिया दिवस 2022 (World Malaria Day 2022) की थीम यह है- Harness innovation to reduce the malaria disease burden and save lives
• जिस देश ने रूस और सीरिया के बीच रूसी नागरिक और सैन्य उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया- तुर्की
• विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) जिस दिन मनाया जाता है-25 अप्रैल
• हाल ही में प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से जिसे सम्मानित किया गया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
• केंद्र सरकार ने जिस अर्थशास्त्री को नीति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया- सुमन बेरी
• हर साल ऑस्ट्रेलिया और जिस देश में 25 अप्रैल को एन्जैक दिवस (Anzac Day) मनाया जाता है- न्यूजीलैंड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation