One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स वन लाइनर को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश, स्वीडन में भारत की नई राजदूत, इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फ़ेम, PM मुद्रा योजना आदि जैसे प्रश्नों को शामिल किया गया है.
1. भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- जस्टिस संजीव खन्ना
2. हाल ही में इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फ़ेम क्लास ऑफ़ 2025 में किसे नामित किया गया- मारिया शारापोवा और बॉब और माइक ब्रायन
3.एक्सरसाइज सिम्बेक्स 2024 का आयोजन भारत और की देश के बीच आयोजित किया जाता है- सिंगापुर
4. एशियन डेवलपमेंट बैंक ने किस राज्य को सौर फोटोवोल्टिक सुविधा के लिए ऋण स्वीकृत किया है- असम
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi 25 Oct 2024: भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश कौन है?
5. भारत सरकार ने डॉ. नीना मल्होत्रा को किसे देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है- स्वीडन
6. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है- एनवीडिया
7. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के अंतर्गत वर्तमान ऋण सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है-20 लाख
यह भी पढ़ें:
Diwali 2024 Holiday: यूपी, बिहार और राजस्थान में दिवाली की कितनी छुट्टी? यहां देखें लिस्ट
Special Trains 2024: दिवाली और छठ पूजा के लिए 28 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें रूट और टाइमिंग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation