One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें चंद्रयान -3 लैंडिंग साइट, सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, बॉक्सिंग सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप आदि को सम्मलित किया गया है.
1. चंद्रयान -3 लैंडिंग साइट को अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ मान्यता दे दी, इसका क्या नाम रखा गया था- 'शिव शक्ति'
2. ट्राई ने 'मशीन-टू-मशीन संचार के लिए एंबेडेड सिम के उपयोग' सिफारिशें जारी की है, ट्राई की स्थापना कब हुई थी- 1997
3. बॉक्सिंग सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप का टाइटल किस टीम ने जीता- हरियाणा
4. इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक किसने जीते- नाहिद दिवेचा
यह भी पढ़ें: Current Affairs Quiz In Hindi: 26 मार्च 2024
5. सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किस शहर में किया जायेगा- चंडीगढ़
6. 'बिहू नृत्य कार्यशाला' का आयोजन हाल ही में किसके द्वारा किया गया- उत्तर पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र
7. आसियान देशों में विदेशी तैनाती के एक हिस्से के रूप में भारतीय तट रक्षक जहाज कहां तैनात किया गया- फिलीपींस की मनीला खाड़ी
यह भी देखें:
IPL 2024: आईपीएल में किसने फेंकी थी पहली गेंद, किसने लिया था पहला विकेट और किसने जड़ा था पहला छक्का
IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 का फुल शेड्यूल यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation