One Liner Current Affairs In Hindi 27 November 2024: करेंट अफेयर्स वन लाइनर को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' योजना, नई दिल्ली से श्रीनगर तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, पैन 2.0 प्रोजेक्ट आदि से जुड़े प्रश्नों को शामिल किया गया है.
1. 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' योजना के तहत कितने कैलेंडर वर्षों के लिए धनराशि आवंटित की गई- 3 वर्ष
2. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने रेसलर बजरंग पुनिया पर कितने वर्षो का बैन लगाया है- चार वर्ष
3. नई दिल्ली से श्रीनगर तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के कब तक शुरू होने की उम्मीद है- जनवरी 2025
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi 27 Nov 2024
4. अटल इनोवेशन मिशन के लिए सरकार ने कितने करोड़ मंजूर किये है- ₹2,750 करोड़
5. सीसीआई ने हाल ही में फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए किस मंजूरी दी है- अल्फाबेट
6. सरकार ने हाल ही में पैन 2.0 प्रोजेक्ट के लिए कितने करोड़ मंजूर किये है- ₹1,435 करोड़
Comments
All Comments (0)
Join the conversation