Current Affairs Quiz In Hindi 27 Nov 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' योजना, अटल इनोवेशन मिशन, पैन 2.0 प्रोजेक्ट आदि से जुड़े परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है.
1. 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' योजना के तहत कितने कैलेंडर वर्षों के लिए धनराशि आवंटित की गई?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 4 वर्ष
2. अटल इनोवेशन मिशन के लिए सरकार ने कितने करोड़ मंजूर किये है?
(a) ₹2,650 करोड़
(b) ₹2,750 करोड़
(c) ₹2,850 करोड़
(d) ₹2,950 करोड़
3. सरकार ने हाल ही में पैन 2.0 प्रोजेक्ट के लिए कितने करोड़ मंजूर किये है?
(a) ₹1,235 करोड़
(b) ₹1,335 करोड़
(c) ₹1,435 करोड़
(d) ₹1,535 करोड़
4. सीसीआई ने हाल ही में फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए किस मंजूरी दी है?
(a) रिलायंस
(b) अल्फाबेट
(c) मेटा
(d) टेस्ला
5. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने रेसलर बजरंग पुनिया पर कितने वर्षो का बैन लगाया है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर:
1. (b) 3 वर्ष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' को मंजूरी दे दी है. नई केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में 3 कैलेंडर वर्षों, 2025, 2026 और 2027 के लिए वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन के लिए कुल लगभग 6,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. यह योजना, शोध लेखों और जर्नल प्रकाशनों तक देशव्यापी के लिए लांच की गयी है.
2. (b) ₹2,750 करोड़
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में नीति आयोग के तहत चल रहे, अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) को 31 मार्च, 2028 तक ₹2,750 करोड़ के आवंटन के साथ जारी रखने की मंजूरी दी. एआईएम 2016 में नीति आयोग द्वारा स्थापित एक प्रमुख पहल है.
3. (c) ₹1,435 करोड़
सरकार ने हाल ही में पैन 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है, पैन 2.0 का लक्ष्य टेक्नोलॉजी के माध्यम से करदाता पंजीकरण सिस्टम को बदलना है. इस समय देश में कुल 78 करोड़ पैन जारी है जिनमें 98% व्यक्तियों के लिए जारी किये गए है. डिजिटल इंडिया के लक्ष्यों के अनुरूप यह फैसला लिया गया है.
4. (b) अल्फाबेट इंक
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदने के लिए अल्फाबेट की सहायक कंपनी शोरलाइन इंटरनेशनल होल्डिंग्स को मंजूरी दे दी है.
5. (d) 4
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने डोपिंग से जुड़े नियमों के उल्लंघन के लिए ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया पर चार साल के लिए निलम्बित कर दिया है. नाडा ने पहली बार पुनिया को सैंपल ना जमा करने के लिए 23 अप्रैल, 2024 को निलंबित किया था.
यह भी देखें: IPL 2025 Salary: टैक्स कटौती के बाद ऋषभ पंत को हर सीजन मिलेगा कितना पैसा? यहां देखें IPL का सैलरी सिस्टम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation