One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स वन लाइनर को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें परम रूद्र सुपरकंप्यूटर, जापान के नए PM, 5जी ओ-आरएएन टेस्टिंग लैब आदि को शामिल किया गया है.
1. परम रूद्र सुपरकंप्यूटर को हाल ही में किसने लांच किया- पीएम नरेंद्र मोदी
2. ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप ने बिजनेस क्लास यात्रा को बढ़ावा देने के लिए कितने एयरलाइंस से साझेदारी की है- 10
3. केंद्रीय संचार मंत्री ने 5जी ओ-आरएएन टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किसने किया- ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया
4. शिगेरु इशिबा को किस देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है- जापान
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi 27 Sept 2024
5. परम रूद्र सुपरकंप्यूटर को किन शहरों में लांच किया गया है- पुणे, दिल्ली और कोलकाता
6. बी वनलालवना को हाल ही में किस देश में भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया- कंबोडिया
7. हाल ही में किस क्रिकेटर ने ऑल क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है- ड्वेन ब्रावो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation