One Liner Current Affairs In Hindi 30 Jan 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत इसरो का 100वां मिशन, ICC विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024, मारुति सुजुकी के सीईओ और एमडी से जुड़े सवाल शामिल है.
1. इसरोने अपना 100वां मिशन किस रॉकेट से लांच किया- जीएसएलवी-एफ15
2. श्रीलंकाई धरतीपर दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई कौन बने है- उस्मान ख्वाजा
3. हिसाशी टेकुचीको हाल ही में किस कंपनी का सीईओ और एमडी फिर से नियुक्त किया गया- मारुति सुजुकी
यह भी देखें: Daily Current Affairs Quiz: देखें आज 30 जनवरी का करेंट अफेयर्स क्विज और उनके जवाब
4. ग्रेग बेलजिनका हाल ही में निधन हो गया वह किस देश के प्रसिद्ध लॉन्ग जम्पर थे- यूएसए
5. ICC विमेन्स क्रिकेटर ऑफ द इयर2024 चुनी गयी अमेलिया केर किस देश की खिलाड़ी है- न्यूज़ीलैंड
6. ICC के सीईओ कौन थे जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया- ज्यॉफ एलार्डिस
यह भी देखें: Digital Mahakumbh: इस तरीके से करें महाकुंभ का वर्चुअल भ्रमण, टिकट और टाइमिंग यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation