टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 25 अप्रैल 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से जीआई टैग और ग्लोबल वीमेन्स लीडरशिप अवार्ड शामिल है.
अदिलाबाद डोकरा और वारंगल की दरियों को जीआई टैग हासिल हुआ
तेलंगाना स्थित अदिलाबाद की डोकरा क्राफ्ट तथा वारंगल की दरियों को हाल ही में जीआई रजिस्ट्री, चेन्नई द्वारा भौगोलिक संकेत (जीआई) पंजीकरण प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ.
अदिलाबाद डोकरा धातु की काश्तकारी है जिससे अक्सर विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां तैयार की जाती हैं. वारंगल की दरियां इस क्षेत्र के बुनकरों की विशेष पहचान हैं. जीआई टैग प्राप्त होने के बाद इस क्षेत्र में कार्यरत कलाकार अपनी कृतियों के लिए उचित दाम भी प्राप्त कर सकेंगे.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ग्लोबल वीमेन्स लीडरशिप अवार्ड हेतु चयनित
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को आस्ट्रेलिया में 27 अप्रैल को प्रतिष्ठित ग्लोबल वीमेन्स लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. शेख हसीना 26 से 28 अप्रैल तक आस्ट्रेलिया के दौरे पर जायेंगी.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को बांग्लादेश में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए किये जा रहे कार्यों के मद्देनजर यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जा रहा है तथा 2018 ग्लोबल समिट आफ वीमेन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
अमेरिका ने रूसी सैन्य सामान निर्यात पर प्रतिबंध लगाया
अमेरिका ने हाल ही में रूसी सैन्य साजोसामान के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है. इस फैसले से एशिया के आसपास के अन्य अमेरिकी सहयोगियों की हथियारों की खरीद पर रोक लग सकता है. इसके मुताबिक, अगर कोई भी देश रूस से साथ रक्षा और खुफिया क्षेत्र में काम करेगा तो उसे भी प्रतिबंध झेलने होंगे.
रूस दुनिया दूसरा सबसे बड़ा हथियार निर्यातक है. अमेरिका के इस प्रतिबंध से भारत पर बड़ा असर पड़ेगा. भारत रूस से लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली 5 मिसाइल प्रणाली एस-400 खरीदना चाहता है. यह प्रणाली चीन के स्टील्थ विमानों और बैलेस्टिक मिसाइलों से सुरक्षा करने में सक्षम है.
जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल: बच्चियों से दुष्कर्म पर होगी फांसी की सज़ा, अध्यादेश को मंजूरी
जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल ने 24 अप्रैल 2018 को बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को मौत की सजा देने वाले एक संशोधन मसौदे को मंजूरी दे दी. भारत में बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने के मामले में मौत की सजा पारित करने वाला पहला राज्य जम्मू-कश्मीर बन गया है. इस मसौदे को अध्यादेश के रूप में अधिसूचित करने के लिए राज्यपाल के समक्ष पेश किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अध्यादेश को मंजूरी दे दी है, जिसमें बच्चियों से दुष्कर्म के दोषियों को मौत के सजा देने का प्रावधान है. जम्मू कश्मीर के कठुआ में हाल में एक बच्ची से दुष्कर्म और उसकी हत्या के बाद यह कदम उठाया गया है.
नौ एजेंसियों को 22 विरासत स्थलों के संरक्षण हेतु आशय पत्र प्रदान किये गये
एक विरासत अपनाएं परियोजना - अपनी धरोहर अपनी पहचान के तहत 24 अप्रैल 2018 को 22 विरासत स्थलों की देखरेख के लिए 9 एजेंसियों को आशय पत्र प्रदान किये गये. केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के जे अलफोंस ने यह आशय पत्र प्रदान किये.
इस परियोजना का लक्ष्य समृद्ध संस्कृति और प्राकृतिक विरासत को संरक्षित रखना तथा पूरे देश में पर्यटन को बढ़ावा देना है. परियोजना की वेबसाइट के अनुसार अब तक 195 पंजीकरण हुए हैं. प्रमुख विरासत स्थलों में लाल किला, कुतुबमीनार, हम्पी, सूर्य मंदिर, अजंता गुफाए, चार मीनार, कांजीरंगा नेशनल पार्क आदि शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation