करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें भारतीय रिजर्व बैंक और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• केंद्र सरकार ने कोविड महामारी को देखते हुए प्रत्येेक ट्रांसजेंडर व्यक्ति को जितने हजार रुपये की सहायता तुरंत उपलब्ध कराने का फैसला किया है-1500
• भारतीय रिजर्व बैंक ने 21 मई 2021 को जितने करोड़ रुपये के अधिशेष (अतिरिक्त लाभ) को केंद्र सरकार को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है-99,122 करोड़ रुपये
• विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 मई
• वह देश जिसने इथियोपिया (Ethiopia) और इरिट्रिया (Eritrea) के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगा दिया है- अमेरिका
• जिस देश की प्रतिव्यक्ति आय 2,227 डॉलर के साथ भारत से 280 डॉलर अधिक हो गयी है- बांग्लादेश
• हाल ही में भारत और जिस देश ने कृषि में सहयोग के लिए तीन वर्ष के कार्यक्रम संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- इजराइल
• हाल ही में, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने जिस साल में चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबोट भेजने की घोषणा की है-2023
• गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने जितने अन्य विधेयकों के साथ गुजरात धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक, 2021 को अपनी स्वीकृति दे दी है-7
Comments
All Comments (0)
Join the conversation