जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• केंद्र सरकार के अनुसार जिस योजना के तहत अब तक 6 करोड़ से अधिक मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे गए हैं- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
• वह राज्य जिसके कैबिनेट ने शिक्षकों की ट्रांसफर को सरल बनाते हुए नई ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी दे दी है- पंजाब
• हाल ही में जिस राज्य में मलेरिया के मामलों में 80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है- ओडिशा
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन जिस राज्य में किया- पंजाब
• हरियाणा सरस्वती विरासत विकास बोर्ड ने सरस्वती नदी को 'पुनर्जीवित' करने और नदी में पानी का नियमित प्रवाह बनाए रखने के लिए जितने परियोजनाओं को मंज़ूरी दी-11
• वह राज्य जिसकी सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा की गई है – पंजाब
• बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक तथा इस तीसरे बैंक के विलय के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की है – विजया बैंक
• असम समझौते की धारा-6 को लागू करने के लिए एक उच्च स्त्रीय समिति के गठन को मंजूरी दी है. यह समझौता किया गया था - 15 अगस्त 1985 को
• भारत और पाकिस्तान द्वारा साझा की गई सूची के अनुसार पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीय कैदियों की संख्या – 537
• वह राज्य जहां सरस्वती नदी के पुनरोत्थान और इसमें ताजे पानी के बहाव के लिए परियोजना को मंजूरी दी गई – हरियाणा
यह भी पढ़ें: वर्ष 2018 के टॉप-50 घटनाक्रम जिसने दुनिया बदल दी
यह भी पढ़ें: दिसंबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation