जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर, सुपरसोनिक मिसाइल आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• वह भुगतान आधारित मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर जिसने अगले कुछ वर्षों में देश में एक लाख एटीएम खोलने की घोषणा की – पेटीएम
• चीन ने पाकिस्तान के साथ मिलकर बनाई जा रही इस परियोजना में उसे दी जा रही आर्थिक सहायता बंद करने का निर्णय लिया – चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा
• जमीन से हवा में मार करने वाली वह सुपरसोनिक मिसाइल जिसका भारत द्वारा सफल परीक्षण किया गया – आकाश
• जलवायु परिवर्तन के समाधान के संबंध में भारत द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय संगठन की पहल की गई थी जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में बनाया गया है - अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन
• वह समूह जिससे अलग होकर संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब ने नया आर्थिक समूह बनाने की घोषणा की - खाड़ी सहयोग परिषद
• राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 04 दिसंबर 2017 को उत्तर प्रदेश के जिस जिले को शामिल किया गया है- शामली
• अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने जितने मुस्लिम देशों के ख़िलाफ़ यात्रा प्रतिबंध के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के फ़ैसले का समर्थन किया है- 6
• जिस शहर में 6वां अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन हाट शुरू हुआ- गुवाहाटी
• भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने हाल ही में बैंकाक में सम्पन्न इंडोर आर्चरी वर्ल्डकप स्टेज-टू चैम्पियनशिप में जो पदक जीता- कांस्य पदक
• जिस शहर में आयुष और तंदुरूस्ती पर पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘आरोग्य 2017’ का आयोजन किया गया- नई दिल्ली
• अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने डोपिंग मामले में वर्ष 2018 में दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में होने वाले विंटर ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने से जिस देश को प्रतिबंधित कर दिया है- रूस
• जिस देश के शोधकर्ताओं ने 'कैंसर मेटास्टेसिस' से संबंधित दवा विकसित करने की हाल ही में घोषणा की- भारत
• केंद्र सरकार ने हाल ही में 'सार्वजनिक ऋण प्रबंधन' की ताजा रिपोर्ट जारी की. यह रिपोर्ट जिस समय हेतु जारी की गई- जुलाई-सितंबर 2017
• 22वें एएचडब्यूपी सम्मेलन का जिस शहर में शुभारंभ हुआ- नई दिल्ली
• वह राज्य जिसने तीन तलाक सम्बन्धी विधेयक के मसौदे पर सहमति जताने वाला पहला राज्य बन गया है- उत्तर प्रदेश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation