जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• फेसबुक एशिया का अपना पहला डेटा सेंटर जिस देश में खोलने के लिए करीब 7,190 करोड़ रुपये निवेश करेगी जो 2022 में शुरू हो सकता है- सिंगापुर
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस शहर में 'विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन' का उद्घाटन किया- दिल्ली
• भारतीय शूटर हृदय हज़ारिका ने कोरिया में जारी आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शूट-ऑफ के ज़रिए जो पदक जीत लिया है- स्वर्ण पदक
• भारत ने 5 सितंबर 2018 को जिस देश के साथ असैनिक परमाणु सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- बुल्गारिया
• रूस निर्मित आईएल-78 एमकेआई टैंकर द्वारा जिस भारतीय लड़ाकू विमान में 4 सितंबर 2018 को उड़ान के दौरान (हवा में) ईंधन भरा गया- एचएएल तेजस
• भारत और जिस देश ने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र और वित्तीय कार्यबल जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है- अमरीका
• वह कम्पनी जिसे नौसेना के लिए एलआरएसएएम मिसाइल बनाने का अनुबंध प्राप्त हुआ है – बीईएल
• वह कम्पनी जिसने आईएमटी सुविधा के तहत एटीएम से बिना कार्ड पैसे निकालने की सुविधा की घोषणा की है – एयरटेल पेमेंट्स बैंक
• वह ऐतिहासिक गुरूद्वारा जहां तक कॉरिडोर आरंभ किये जाने का दावा किया गया है – करतारपुर साहिब
• इन्हें हाल ही में मुख्य आर्थिक सलाहकार चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है – बिमल जालान
• वह देश जिसके साथ भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने हाल ही में गगनयान के लिए समझौता किया – फ्रांस
अगस्त 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation