जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), नेशनल बुक ट्रस्ट, ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• इन्हें हाल ही में श्रीलंका के सैन्य कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया - लेफ्टिनेट जनरल महेश सेनानायके
• भारत में जीएसटी लागू होने पर इतने राज्यों में से चेक पोस्ट को समाप्त किया गया – 22
• वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा कर अदायगी के लिए लॉन्च किया गया नया प्लेटफ़ॉर्म – आयकर सेतु
• जापान का वह द्वीप जिसे हाल ही में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया - ओकिनोशिमा द्वीप
• उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 के लिए प्रस्तुत किये गये बजट में दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के लिए इतनी राशि निर्धारित की गयी है – 300 करोड़ रुपये
• विश्व भर में 11 जुलाई 2017 को मनाये गये विश्व जनसंख्या दिवस का विषय था - परिवार नियोजन – लोगों का सशक्तिकरण, देश का विकास
• वह भारतीय संगीतकार जिसे वर्ल्ड साउंडट्रैक अवार्ड के लिए नामांकित किया गया – ए आर रहमान
• एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 में जो देश शीर्ष पर है- भारत
• जिस राज्य ने वर्ष 2017 में 8 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है- छत्तीसगढ़
• हिंदी और बांग्ला की कई फिल्मों में काम कर चुकी जिस अभिनेत्री का 09 जुलाई 2017 को कोलकाता में निधन हो गया- सुमिता सान्याल
• केंद्र सरकार ने जिस वस्तुओं के आयात को वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से छूट दी है- विमान के इंजन
• नीरज चोपड़ा ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिस पदक को जीता है- स्वर्ण पदक
• विश्व के तीसरे सबसे बड़े तेल आयातक भारत ने जिस देश से तेल आयात करने के लिये समझौता किया है- अमेरिका
• वर्ष 2026 तक विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक जो देश बन जाएगा- भारत
• केंद्र सरकार ने चिकित्सा के उत्कृष्ट केंद्र स्थापित करने हेतु जिस राज्य के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- पश्चिम बंगाल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation