जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• नीति आयोग द्वारा मानव पूंजी के रूपांतरण के लिए आरंभ किया गया स्थायी कार्यक्रम – साथ
• वर्ष 1988 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित वह तेलुगु कवि और लेखक जिनका हाल ही में निधन हो गया – सी नायारण रेड्डी
• यूरोपियन यूनियन एवं फ्रांस द्वारा इस देश को ‘मोबिलाइज़ योर सिटी’ परियोजना के तहत 3.5 मिलियन यूरो दिए जाने की घोषणा की गयी – भारत
• ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गयी सेवा का नाम – टेली-लॉ
• ओला, उबर को चुनौती देने के लिए दिल्ली के प्राइवेट टैक्सी ड्राईवरों द्वारा आरंभ किया गया एप – सेवा कैब
• उद्योग जगत के असंतोष के कारण जीएसटी की कुछ दरों में समीक्षा हेतु 11 जून 2017 को वस्तु और सेवा कर परिषद की नई दिल्ली में आयोजित बैठक थी- 16वीं
• जिस राज्य सरकार द्वारा किसान आन्दोलन के बाद घोषणा की कि राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दामों पर कृषि उपज की खरीद अपराध मानी जाएगी- मध्य प्रदेश
• केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू और अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने हाल ही में ईटानगर में आयोजित समारोह में जिस योजना का शुभारम्भ किया- उज्जवला योजना
• अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने योग करने हेतु जो नारा दिया- योगा ऐट योर डोर स्टेप
• जिस प्रदेश सरकार ने 11 जून 2017 को प्रदेश के सभी किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की- महाराष्ट्र
• येलेना ओस्तापेंको फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट की विजेता रही. वे जिस देश से संबंध रखती हैं- लात्विया
• जिस भाषा की फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की गई- बांग्ला
• फ्रेंच ओपन 2017 का पुरुष युगल खिताब जिसने जीता- लिएंडर पेस
• जिस टीवी सीरीज 'बैटमैन' के अभिनेता का निधन हो गया है- एडम वेस्ट
• विश्व कप चरण-2 में भारतीय तीरंदाजी टीम को जो पदक प्राप्त हुआ है- कांस्य पदक
Latest Stories
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation