जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• प्रतिवर्ष जिस तारीख को अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है-18 दिसम्बर
• भारत और वह देश जिसने 17 दिसंबर 2018 को हिंद महासागर में शांति व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है- मालदीव
• केंद्र सरकार ने सभी गरीब परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराने के लिये जिस योजना के विस्तार को मंजूरी दी- उज्ज्वला योजना
• आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने पटना में गंगा नदी पर गांधी सेतु के समानांतर एक नये 5.634 किलोमीटर लंबे जितने लेन के पुल के निर्माण को मंजूरी दी है-4 लेन
• भारत और जिस देश की नौसेनाओं के बीच “इंद्र नौसेना” युद्ध अभ्यास का 10वां संस्करण आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में समाप्त हुआ- रूस
• वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में जिस राजनेता को हाल ही में उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई – सज्जन कुमार
• इन्होने हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की – भूपेश बघेल
• वह स्थान जहां एनसीआर में मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के लिए मंजूरी प्रदान की गई है – ग्रेटर नोएडा
• वह स्थान जहां अडानी समूह द्वारा संचालित भारत में पहली मानव रहित यान निर्माण फैक्ट्री स्थापित की गई है- हैदराबाद
• इज़राइल वह कम्पनी जिसके साथ मिलकर अडानी समूह ने भारत में पहली यूएवी निर्माण कंपनी स्थापित की है – एल्बिट सिस्टम्स
• भारतीय वायुसेना के इस विमान ने हाल ही में बायो-फ्यूल के साथ विमान की उड़ान का सफल परीक्षण किया – एएन-32
• भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के लिए फ्रांस की इस कम्पनी के साथ 4500 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं – एटॉस
यह भी पढ़ें: नवंबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation