जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• पीएम फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा कंपनियों को अब किसानों को देरी से भुगतान हेतु जितने प्रतिशत ब्याज दर का भुगतान करना होगा-12 प्रतिशत
• भारत और जिस देश ने कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हवाई सेवा समझौते पर किए हस्तााक्षर किए हैं- मोरक्को
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 20 सितंबर 2018 को जिस शहर में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) की आधारशिला रखा गया हैं- नई दिल्ली
• सरकार ने पीपीएफ, एनएससी और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी अवधि वाली जमा योजनाओं की ब्याज दरों में तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए जितने प्रतिशत तक की वृद्धि की है-0.4 प्रतिशत
• वह देश जिसकी कंपनी सोलर इम्पैक्ट यॉट ने सौर ऊर्जा से संचालित यॉट का कॉन्सेप्ट पेश किया है जो बिना रुके दुनियाभर की यात्रा करने में सक्षम है- स्विट्ज़रलैंड
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और देना बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के जितने बैंकों में मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है-10
• आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्किल्स के क्षेत्र में जारी रैंकिंग में भारत को स्थान प्राप्त हुआ – तीसरा
• वह राज्य जिसकी विधानसभा द्वारा गाय को 'राष्ट्र माता' का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित किया गया – उत्तराखंड
• इन्हें हाल ही में परमाणु ऊर्जा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है – के. एन. व्यास
• वह संगठन जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले केवल एक चौथाई बच्चे ही सामान्य वाक्यों वाली छोटी कहानी पढ़ने और समझने में सक्षम हैं – मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन
• ‘एक गैर रूमानी समय में’ नामक काव्य संकलन के रचयिता जिनका हाल ही में निधन हो गया – विष्णु खरे
• भारत से पूर्व नेशनल रजिस्ट्री ऑफ सेक्सुअल ऑफेंडर्स जारी कर चुकने वाले देशों की संख्या – आठ
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation