जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• अमेरिका ने जिस देश के साथ परमाणु हथियार संधि को खत्म करने की पुष्टि की- रूस
• भारत, अफगानिस्तान और जिस देश ने 23 अक्टूबर 2018 को चाबहार बंदरगाह परियोजना पर अपनी पहली त्रिपक्षीय वार्ता की- ईरान
• भारत और जिस देश ने हाल ही में आन्तरिक सुरक्षा सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- चीन
• उच्चतम न्यायालय ने 24 अक्टूबर 2018 को स्पष्ट किया कि जिस साल से देश में भारत स्टेज-4 (बीएस-4) श्रेणी के वाहनों की बिक्री नहीं होगी- एक अप्रैल 2020
• भारत और जिस देश ने सित्तवे बंदरगाह के ऑपरेशनलाइजेशन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये- म्यांमार
• पाकिस्तान और जिस देश के बीच संयुक्त द्विपक्षीय सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘द्रुझ्बा III’ शुरू हो गया है- रूस
• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि निजीकरण मानवाधिकारों के लिए हितकर नहीं है – संयुक्त राष्ट्र
• वह नेता जिसे वर्ष 2018 के सियोल शांति पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है – नरेंद्र मोदी
• वह अवसर जिस दौरान नारी गरिमा का संदेश देने के लिए घाटी की 3000 महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में एक साथ लोक नृत्य किया – कुल्लू दशहरा
• आशा कार्यकर्ता का निगरानी यात्रा भत्ता 5000 रुपए से बढ़ाकर इतना करने का निर्णय लिया है – 6,000 रुपये
• सरकार ने भारत और इस देश के मध्य फिनटेक पर संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) गठित करने के लिए मंजूरी दे दी है – सिंगापुर
• वह देश जिसने पाकिस्तान को 300 करोड़ डॉलर की मदद करने पर सहमति जताई है – सऊदी अरब
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
यह भी पढ़ें: सितंबर 2018 के टॉप 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation