जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितने बच्चों को राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित किया- 18
• जिस राज्य में नासिक शिक्षण प्रसारक मंडल (एनएसपीएम) द्वारा संचालित विभिन्न संस्थानों के लगभग 15,000 छात्रों ने पिछले एक वर्ष में 1,45,95,786 बार सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया- महाराष्ट्र
• अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 तक करीब जितने प्रतिशत भारतीय कर्मचारियों के पास अच्छी नौकरी नहीं होगी- 77%
• गणतंत्र दिवस 2018 में पहली बार अशोक चक्र से सम्मानित किये जाने वाले वायु सेना के कमांडो का नाम – शहीद कमांडो जेपी निराला
• गणतंत्र दिवस 2018 के उपलक्ष्य में इतने पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक प्रदान किये गये – 795
• गणतंत्र दिवस 2018 समारोह के भाग के रूप में लाल किले पर 26 से 31 जनवरी तक आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम का नाम है – भारत पर्व
• वह देश जिसने फेक न्यूज़ के खिलाफ सुरक्षा ईकाई का गठन किया – ब्रिटेन
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा जीवन रक्षा पदक पुरस्कार-2017 के लिए चयनित 44 व्यक्तियों में से इतने लोगों को मरणोपरांत सर्वोतम जीवन रक्षा पदक दिया जायेगा – 7
• वह देश जिसके साथ एनएसआईसी ने छोटे एवं मध्यम उद्योगों के विकास में मदद के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – मलेशिया
• हाल ही में जिस मंत्रालय ने सभी क्षेत्रीय रेलों हेतु शून्य् रद्दी सामग्री संतुलन लक्ष्यं तय किया है- रेल मंत्रालय
• जिस राज्य सरकार की कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के मापदंडों में बदलाव को मंजूरी दे दी गयी- बिहार
• वैश्विक परामर्श प्रदाता कंपनी पीडब्ल्यूसी के सर्वेक्षण के अनुसार वह देश जो निवेश के लिहाज से सबसे पसंदीदा बाजार है- अमेरिका
Comments
All Comments (0)
Join the conversation