जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• इन्हें हाल ही में केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया: सुशील चन्द्र
• हरित केरल परियोजना के ब्रांड एम्बेसडर जिसे नियुक्त किया गया: के जे येसुदास
• हाल ही में यूसुफ अरक्कल का निधन हो गया. वे जिस पेशा से जुड़े हुए थे: कलाकार
• जॉन एफ. रिचर्ड पुरस्कार से हाल ही में जिसे सम्मानित किया गया: नयनजोत लाहिड़ी
• भारत और जिस देश ने 4 अक्टूबर को तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए: सिंगापुर
• विश्व की छठी सबसे उंची पर्वत चोटी चो ओयू फतेह करके नया रिकार्ड जिसने बनाया: अर्जुन वाजपेयी
• जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय ने कावेरी बेसिन की वास्तविक स्थिति के आकलन हेतु उच्च स्तरीय तकनीकी दल के समिति का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया: सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जी. एस. झा
• केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत ‘एचआईवी एवं एड्स विधेयक, 2014 में सजा के जिस प्रावधान को किए गए है: दो साल की जेल और एक लाख रुपये जुर्माना
• जीन पियरे शावेज़, जे फ्रेज़र स्टोडार्ट एवं बर्नार्ड फेरिंगा को इस क्षेत्र का नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया: रसायन विज्ञान नोबल पुरस्कार
• अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली जिस कम्पनी ने बिजली पारेषण कारोबार को अडाणी समूह को बेचने का समझौता किया: रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
• इसरो द्वारा हाल ही में फ्रेंच गुयाना से प्रक्षेपित किये गये संचार उपग्रह का नाम: जीसैट-18
• भारत आर्थिक शिखर वार्षिक सम्मेलन का नई दिल्ली में वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने उदघाटन किया. सम्मेलन का जो विषय है: डिजीटल रूपांतरण और क्षेत्रीय आर्थिक एकजुटता
• कैरेबियन सागर के जिस ताकतवर समुद्री तूफान के कारण अमेरिका के देश हैती के दक्षिणी इलाके में 26 लोगों की मौत हो गई: मैथ्यू
• सुरक्षा परिषद् द्वारा इन्हें संयुक्त राष्ट्र का महासचिव चयनित किया गया: एंटोनियो गुतेरस
• नितिन गडकरी द्वारा भारत में पुलों की सुरक्षा के मद्देनजर यह योजना आरंभ की: भारतीय सेतु प्रबंधन प्रणाली
Comments
All Comments (0)
Join the conversation