जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने जिस देश के सीमा पर 72 घंटों के भीतर 5,000 से अधिक उड़ानें भरी हैं- पाकिस्तान
• अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद पर पाकिस्तान में लोकल टूर्नामेंट खेलने को लेकर करीब जितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया है-2.5 लाख रुपये
• केंद्र सरकार के मुताबिक, नक्सल प्रभावित ज़िलों में से जितने ज़िलों में उसका प्रभाव या तो खत्म हो चुका है या उसकी मौजूदगी न के बराबर है-44
• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति विन मिंत ने दर्जनों राजनीतिक बंदियों और 51 विदेशी नागरिकों समेत 8500 से अधिक कैदियों को माफी दी है- म्यांमार
• वह समाचार-पत्र जिसे वर्ष 2018 के लिए घोषित पुलित्ज़र पुरस्कारों में सवश्रेष्ठ जर्नलिज्म अवार्ड के लिए चुना गया – न्यूयॉर्क टाइम्स
• हाल ही में जारी नये दिशा-निर्देशों के अनुसार ईपीएफओ में इतनी राशि तक के ऑफलाइन क्लेम स्वीकार किये जायेंगे – 10 लाख रुपये
• ऑनलाइन टिकट बुकिंग के संबंध में जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार एक यूजर आइडी से एक महीने में बुक कराये जाने वाले टिकटों की संख्या – 6
• एसबीआई को पीछे छोड़ते हुए यह बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बना है – कोटक महिंद्रा बैंक
• वह शिक्षण संस्थान जिसके द्वारा किये गये शोध से पता चला कि सिंधु घाटी सभ्यता का अंत 900 वर्ष के सूखे के कारण हुआ था – आईआईटी खड़गपुर
• भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित अब तक के सबसे बड़े युद्धाभ्यास का नाम है – गगन शक्ति 2018
• विश्व बैंक के अनुसार वर्ष 2018 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहेगी-7.3 प्रतिशत
• भारत ने मेघालय कम्युनिटी-लेड लैंडस्केप्स मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के लिए विश्व बैंक के साथ जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए-48
Comments
All Comments (0)
Join the conversation