जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• हाल ही में इस राज्य ने अपने बजट में जिला सुशासन सूचकांक शुरू करने की घोषणा की – हिमाचल प्रदेश
• वह आईआईटी संस्थान जिसने विदेश जाकर इंटर्नशिप करने के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की – आईआईटी खड़गपुर
• मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ाकर जितने वर्ष करने की घोषणा की है-62 वर्ष
• कार्मिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, रेलवे कर्मचारियों को भी एलटीसी (लीव ट्रैवल कंसेशन) की सुविधा दी जाएगी और वे जितने साल में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकेंगे-4
• जिस राज्य ने संगठित अपराध से निपटने हेतु महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) की भांति ही क़ानून पास किया है- उत्तर प्रदेश
• सशस्त्रा बलों के सैन्यत कर्मियों को विशिष्ट सेवाओं हेतु वीरता पुरस्कार जिनके द्वारा प्रदान किया गया- राष्ट्रपति
• जिस राज्य की विधानसभा ने विधायकों के वेतन में वृद्धि करने के लिए हाल ही में एक बिल पारित किया है- केरल
• ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के जिस हेड कोच ने 29 मार्च 2018 को अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की- डैरेन लेहमन
• हाल ही में पाकिस्तान ने इस महान शहीद स्वतंत्रता नायक के केस से जुड़ी सभी फाइलों को सार्वजनिक करने की घोषणा की – भगत सिंह
• वह देश जिसने हाल ही में अमेरिका के 60 राजनयिकों को निष्कासित करने का निर्णय लिया – रूस
• हाल ही में सुजुकी ने इस कम्पनी के साथ मिलकर भारतीय बाजार में एक दूसरे के वाहन बेचने का निर्णय किया है – टोयोटा
• वह सरकारी अधिकारी जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पासपोर्ट जारी नहीं किया जायेगा – सिविल सेवा अधिकारी
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D) मॉक प्रश्न और मॉडल पेपर: डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation