हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 03 अक्टूबर 2019

Oct 3, 2019, 15:25 IST

जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – वंदे भारत एक्सप्रेस और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन है.

current affairs quizzes in hindi
current affairs quizzes in hindi

जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – वंदे भारत एक्सप्रेस और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से किस धार्मिक स्थान तक जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस आरंभ की?
a. अजमेर शरीफ
b. वैष्णो देवी
c. हरिद्वार
d. पटना साहिब

2. महात्मा गाँधी की जयंती पर किस देश में डाक टिकट आरंभ की गई?
a. फ्रांस
b. जर्मनी
c. स्विट्ज़रलैंड
d. इजराइल

3. उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर शोधकर्ताओं ने एक विलुप्त पुरातन नदी की खोज की है?
a. आगरा
b. लखनऊ
c. वाराणसी
d. प्रयागराज

4. गाँधी जयंती के अवसर पर किस राज्य ने तंबाकू और पान मसाला पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है?
a. राजस्थान
b. हरियाणा
c. ओडिशा
d. तेलंगाना

5. हाल ही में रेल मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार, किस रेलवे स्टेशन को देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया है?
a. आनंद विहार टर्मिनल
b. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन
c. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
d. जयपुर रेलवे स्टेशन

6. निम्नलिखित में से किसे भारत की ओर से IMF में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है?
a. राजीव गोपालाचारी
b. सुरजीत भल्ला
c. एस. नरीमन
d. विवेक मोहन

7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया?
a. 150 रुपये
b. 200 रुपये
c. 100 रुपये 
d. 50 रुपये

8. पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने देश के सभी स्मारकों के कितने मीटर के दायरे में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?
a. 200 मीटर
b. 400 मीटर
c. 100 मीटर
d. 300 मीटर

9. केंद्र सरकार ने एस.एस. मल्लिकार्जुन राव को किस बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया है?
a. पीएनबी
b. एसबीआई
c. देना बैंक
d. बैंक ऑफ़ बड़ौदा

10. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किस राज्य के पुरातत्व विभाग को शिवगंगा ज़िले में जारी खुदाई में संगम काल की 2,600 साल पुरानी दीवारें मिली हैं?
a. केरल
b. उत्तर प्रदेश
c. तमिलनाडु
d. कर्नाटक

उत्तर: 

1. b. वैष्णो देवी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर वैष्णो देवी के लिए रवाना किया. वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे में माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को दिल्ली से कटरा लेकर पहुंच जाएगी. दूसरी ट्रेनों में नई दिल्ली से कटरा तक का सफर 12 घंटे में तय किया जाता है. इस ट्रेन में 16 डिब्बे हैं, जिसमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास के हैं. हर चेयर कार कोच में 78 कुर्सियां हैं.

2. a. फ्रांस
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर फ्रांस में गांधी जी की तस्वीर वाली डाक टिकट जारी की गई है. फ्रांस की डाक सेवा कंपनी ला पोस्टे ने यह डाक टिकट जारी किया है. गांधी जयंती पर दुनिया के कई देशों - उज्बेकिस्तान, तुर्की, फिलिस्तीन और अन्य देशों में भी इसी तरह के डाक टिकट जारी किए गए. वर्ष 2007 से गांधी जयंती को हर साल अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है.

3. d. प्रयागराज
जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रयागराज में एक विलुप्त नदी की खोज की गई है. इस खोज की सबसे बड़ी बात यह है कि यह नदी गंगा और यमुना को कनेक्ट करती थी. शोधकर्ताओं के अनुसार यह नदी 4 किलोमीटर चौड़ी और 45 किलोमीटर लंबी थी. यह खोज गंगा नदी की सफाई और भारत की मैपिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

4. a. राजस्थान
सरकार ने मैग्निशियम कार्बोनेट, निकोटिन, तंबाकू या मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला तथा सुगंधित तम्बाकू के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. महाराष्ट्र और बिहार के बाद राजस्थान यह प्रतिबंध लगाने वाला तीसरा राज्य है. राजस्थान में इससे पहले ही तंबाकू मिश्रित गुटखा और ई-सिगरेट को प्रतिबंधित किया जा चुका है. लेकिन, पान मसाला कंपनी उस प्रतिबंध के बाद अलग से तंबाकू और पान मसाला बेच रही थीं.

5. d. जयपुर रेलवे स्टेशन
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर इसकी घोषणा की. रेलवे के स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान के तीन रेलवे स्टेशनों जयपुर, जोधपुर और दुर्गापुरा को शीर्ष स्थान मिला है. आनंद विहार टर्मिनल 26वें स्थान पर रहा जबकि नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन को सूची में क्रमश: 165वां और 241वां स्थान मिला है.

6. b. सुरजीत भल्ला
भारत के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला को हाल ही में IMF में भारत की ओर से कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है. वे RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण की जगह संभालेंगे. सुबीर गोकर्ण का कार्यकाल अक्टूबर में पूरा होने वाला था लेकिन उनका 30 जुलाई को अमेरिका में निधन हो गया था. सुरजीत भल्ला प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य रह चुके हैं.

7. a. 150 रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की. महात्मा गांधी ने आश्रम की स्थापना दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद साल 1917 में की थी और वे वहां पर साल 1930 तक रहे थे. वे साल 1930 में वहां से दांडी यात्रा पर निकले थे.

8. c. 100 मीटर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील की है, जिसके बाद पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने यह घोषणा की. पर्यटन मंत्री ने कहा की मंत्रालय के अधिकारियों को इसे लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा की भारतीय पुरातत्व विभाग के तहत आने वाली एजेंसियां भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगी.

9. a. पीएनबी
इनकी नियुक्ति 18 सितंबर 2021 तक या अगले आदेश तक के लिए की गई है. राव फिलहाल इलाहाबाद बैंक के एमडी और सीईओ हैं. उनके पास क्रेडिट, रिकवरी, रिस्क मैनेजमेंट, इनफोरमेशन टेक्नोलॉजी, प्रबंधन सूचना प्रणाली, रिटेल बैंकिंग का लंबा अनुभव है. उन्हें बैंकिंग सेक्टर में नए प्रयोगों के लिए जाना जाता है.

10. c. तमिलनाडु
इससे पहले, राज्य पुरातत्व विभाग ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि यहां पर उसे संगम काल के कई गहने, एक कुआं, कई पत्थर समेत कुल 5,820 वस्तुएं और ढांचे मिले हैं. राज्य पुरातत्व विभाग को जो दीवारें मिली हैं ये 2600 साल पुरानी हैं. तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में पुरातत्व विभाग को खुदाई के पांचवें चरण में ईंटों की चार दीवारें मिली हैं.

Download our Current Affairs & GK app for Competitive exam preparation. Click here for latest Current Affairs: Android|IOS

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News