करेंट अफेयर्स हिंदी क्विज़: 14 जनवरी, 2021

Jan 14, 2021, 19:11 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में – भारत के ओडिशा राज्य, इबोला वैक्सीन और भारत की नई विदेश व्यापार नीति की जानकारी दी गई है. 

Current Affairs Quiz in Hindi: 14 January, 2021
Current Affairs Quiz in Hindi: 14 January, 2021

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में – भारत के ओडिशा राज्य, इबोला वैक्सीन और भारत की नई विदेश व्यापार नीति की जानकारी दी गई है.

1. नई विदेश व्यापार नीति किस तारीख से लागू होगी?
a. 31 मार्च
b. 01 अप्रैल
c. 01 मार्च
d. 01 फरवरी 

2. इबोला वैक्सीन का वैश्विक भंडार किस राष्ट्र में बनाया जा रहा है?
a. ग्रीनलैंड
b. जर्मनी
c. स्विट्जरलैंड
d. इटली

3. भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की आपूर्ति के लिए किस देश की कंपनी के साथ समझौता किया है?
a. ब्राजील
b. रूस
c. तुर्की
d. स्पेन

4. संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश को ‘आतंकवाद के राज्य प्रायोजक’ के तौर पर फिर से नामित किया है?
a. यूक्रेन
b. तुर्की
c. ईरान
d. क्यूबा

5. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के मौसम विज्ञान केंद्र के बीच वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है?
a. सऊदी अरब
b. यूएई
c. इटली
d. इज़राइल

6. भारत की गणतंत्र दिवस परेड, 2021 में किस देश की सैन्य टुकड़ी भाग लेगी?
a. फ्रांस
b. रूस
c. ब्रिटेन
d. बांग्लादेश

7. किस राज्य ने मौजूदा शैक्षणिक सत्र में मैट्रिक के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क माफ कर दिया है?
a. मध्य प्रदेश
b. ओडिशा
c. तेलंगाना
d. आंध्र प्रदेश

8.  भारत के नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज (NIXI) द्वारा स्थानीय भारतीय भाषाओँ में फ्री डोमेन की पेशकश कब तक की गई है? 
a. 25 जनवरी, 2021
b. 24 जनवरी, 2021
c. 31 जनवरी, 2021
d. 30 जनवरी, 2021

उत्तर -

  1. b. 01 अप्रैल

भारत की नई विदेश व्यापार नीति, वर्ष  2021-26 1 अप्रैल, 2021 से लागू होगी. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया. इस मंत्रालय ने भारत सरकार की विदेश व्यापार नीति (FTP) में बदलावों की घोषणा की है. वर्तमान नीति 1 अप्रैल, 2015 से 5 साल के लिए लागू की गई थी, जो 31 मार्च, 2020 तक के लिए वैध थी. लेकिन, कोविड -19 महामारी के कारण अचानक पैदा हुए वर्तमान हालात को देखते हुए सरकार ने मौजूदा विदेश व्यापार नीति को एक वर्ष अर्थात, 31 मार्च, 2021 तक के लिए बढ़ाकर, विभिन्न निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं के अंतर्गत राहत जारी रखने का फैसला किया गया है.

  1. c. स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड में इबोला टीकों का वैश्विक भंडार बनाया जा रहा है. ये टीके आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए दुनिया के विभिन्न देशों को भेजने के लिए तैयार हैं. स्टॉकपाइल को चार प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य और मानवीय संगठनों - डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज (IFRC) में द्वारा भविष्य में इबोला प्रकोप को रोकने के लिए बनाया जा रहा है.

  1. a. ब्राजील

भारत बायोटेक ने ब्राजील के लिए कोवैक्सीन की आपूर्ति के लिए प्रीसीसा मेडिकामेंटोस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस वैक्सीन की संभावित निर्यात संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए भारत बायोटेक में पिछले सप्ताह प्रीसिसा मेडिकामेंटोस से एक टीम की यात्रा के बाद यह समझौता  किया गया. प्रीसीसा मेडिकामेंटोस के दवा निदेशक, इमानुएला मेडरेडस ने यह कहा कि, उन्होंने अत्यधिक तकनीकी, वैज्ञानिक और स्वच्छता नियंत्रण स्तरों की पहचान की है. उन्होंने यह भी कहा कि, भारत बायोटेक दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन आपूर्तिकर्ताओं के स्तर पर गुणवत्ता और सुरक्षा का प्रदर्शन करते हुए उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरा है.

  1. d. क्यूबा

संयुक्त राज्य अमेरिका ने 11 जनवरी, 2021 को क्यूबा को आतंकवाद के लिए सुरक्षित स्थल प्रदान करने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद की घटनाओं के लिए अक्सर समर्थन प्रदान करने के लिए ‘आतंकवाद के लिए राज्य प्रायोजक’ के तौर पर फिर से नामित किया है. क्यूबा के साथ आतंकवाद के राज्य प्रायोजकों की सूची में सिर्फ तीन अन्य देशों को शामिल किया गया है – ईरान, उत्तर कोरिया और सीरिया. पोम्पिओ ने यह दावा किया है कि, क्यूबा की सरकार ने हत्यारों, हमलावरों और अपहर्ताओं के लिए चिकित्सा देखभाल प्रदान की है, उन्हें अपने देश में रखा है और चिकित्सा प्रदान की है, जबकि कई क्यूबन भूखे, बेघर और बिना मूल चिकित्सा के जी रहे हैं. उन्होंने आगे यह कहा कि, क्यूबा कई अमेरिकी भगोड़े लोगों को भी सताता है जिनपर राजनीतिक हिंसा के आरोप थे, जिनमें से कई क्यूबा में दशकों से रह रहे हैं.

  1. b. यूएई

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत और राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, संयुक्त अरब अमीरात के बीच वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन को अपनी मंजूरी दी है. यूएई और भारत के बीच यह समझौता ज्ञापन भूकंपीय, मौसम संबंधी और महासागरीय सेवाओं जैसे उपग्रह, रडार, भूकंपीय, ज्वार गेज, और मौसम विज्ञान स्टेशनों के लिए डाटा, ज्ञान और परिचालन उत्पादों के साझाकरण के लिए सुविधा प्रदान करेगा. अरब और ओमान सागर के माध्यम से फैलने वाली सुनामी के अधिक विश्वसनीय और तेज पूर्वानुमान के लिए सुनामी मॉडल शोधकर्ताओं की विशेष क्षमताओं के विकास में भी सहयोग होगा.

  1. d. बांग्लादेश

आने वाली 26 जनवरी, 2021 को भारत के गणतंत्र दिवस परेड में 122 सदस्यीय बांग्लादेश सशस्त्र बल भाग लेगा. यह भारत के इतिहास में केवल तीसरी बार है कि किसी भी विदेशी सैन्य दल को राजपथ पर राष्ट्रीय परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. यह वर्ष, 2021 में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने के लिए भी महत्वपूर्ण है. भारत ने वर्ष 1971 में तत्कालीन पूर्वी-पाकिस्तान अर्थात मौजूदा बांग्लादेश के साथ मिलकर, पाकिस्तान के प्रति बांग्लादेश के मुक्ति युद्ध में हिस्सा लिया था जिसमें अंततः भारत और बांग्लादेश की विजय हुई थी.

  1. b. ओडिशा

भारत के राज्य ओडिशा ने मौजूदा शैक्षणिक सत्र के लिए मैट्रिक के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क माफ कर दिया है. ओडिशा राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने छात्रों को इस साल यह लाभ देने का आदेश दिया. ओडिशा सरकार के इस निर्णय से राज्य के 06 लाख से अधिक छात्रों को लाभ मिलेगा. ओडिशा राज्य में मैट्रिक के छात्रों के लिए 420 रुपये प्रति छात्र परीक्षा शुल्क लिया जाता है जिसे अब माफ़ कर दिया गया है. ओडिशा सरकार पर इससे लगभग 27 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

  1. c. 31 जनवरी, 2021

नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (NIXI) ने कुल 22 आधिकारिक भारतीय भाषाओं में से किसी में भी पंजीकृत अंतर्राष्ट्रीय डोमेन नाम (IDN) को रजिस्ट्रार द्वारा बुक किए गए प्रत्येक IN डोमेन के साथ फ्री/ निशुल्क देने का निर्णय लिया है. NIXI का यह प्रस्ताव ऐसे नए in. यूजर्स के लिए मान्य होगा जो 31 जनवरी, 2021 तक पंजीकरण करेंगे. रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को स्थानीय भाषा में एक निशुल्क ईमेल भी मिलेगा. ऐसे सभी उपयोगकर्ताओं को भी यह लाभ मिलेगा जो जनवरी, 2021 में अपने डोमेन को नवीनीकृत करेंगे.

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News