जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–ऊर्जा संरक्षण दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.अमेरिका ने रूस से S-400 मिसाइल प्रणाली खरीदने हेतु किस देश के रक्षा उद्योगों और उसके अध्यक्ष समेत तीन अन्य अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है?
a. तुर्की
b. इराक
c. ईरान
d. पाकिस्तान
2.ऊर्जा संरक्षण दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 15 मार्च
c. 14 दिसंबर
d. 12 अप्रैल
3.दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम का नया कप्तान किसे बनाया गया है?
a. क्विंटन डिकॉक
b. फाफ डू प्लेसी
c. हाशिम अमला
d. केशव महाराज
4.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुद्रा नोटों की प्राप्ति, भंडारण और भेजने के लिए जिस शहर में एक स्वचालित बैंक प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है?
a. दिल्ली
b. जयपुर
c. पटना
d. रांची
5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
a. बिहार
b. दिल्ली
c. झारखंड
d. असम
6.हाल ही में पाकिस्तान और किस देश के बीच शाहीन हवाई युद्ध अभ्यास का आयोजन पाकिस्तान के सिंध के भोलारी में किया गया?
a. चीन
b. रूस
c. जापान
d. भारत
7.हाल ही में मोरक्को और इज़राइल ने किस देश की मध्यस्थता में अपने संबंधों को सामान्य करने पर सहमति व्यक्त की है?
a. रूस
b. चीन
c. अमेरिका
d. जापान
8.नीति आयोग ने हाल ही में सार्वजानिक स्वास्थ्य निगरानी के लिए किस नाम से श्वेत पत्र जारी किया है?
a. विजन 2030
b. विजन 2035
c. विजन 2025
d. विजन 2022
उत्तर-
1.a. तुर्की
अमेरिका ने एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने को लेकर तुर्की पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिका ने इसके साथ ही भारत समेन उन देशों को भी आगाह किया है, जो एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने के इच्छुक हैं. अमेरिका ने रूस से एस-400 मिसाइल प्रणाली खरीदने के लिए तुर्की के रक्षा उद्योगों और उसके अध्यक्ष समेत तीन अन्य अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया है. अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी साझा किया है.
2.c. 14 दिसंबर
यह दिन भारत में हर साल 14 दिसंबर को मनाया जाता है. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) द्वारा आयोजित किया जाता है, जो ऊर्जा मंत्रालय के अधीन है. इसका मुख्य उद्देश्य ऊर्जा दक्षता और संरक्षण में भारत की उपलब्धियों को प्रदर्शित करना है. भारत में ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2001 को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) द्वारा लागू किया गया था.
3.a. क्विंटन डिकॉक
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम का नया कप्तान क्विंटन डिकॉक को बनाया गया है. यह निर्णय क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने लिया है, जिसे पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में श्रीलंका से भिड़ना है. इस सीजन के लिए डिकॉक की नियुक्ति तीन सीरीजों के लिए की गई है, जिसमें साउथ अफ्रीका को क्रमशः श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन सीरीज खेलनी है.
4.b. जयपुर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुद्रा नोटों की प्राप्ति, भंडारण और भेजने के लिए जयपुर में एक स्वचालित बैंक प्रसंस्करण केंद्र (ABPC) स्थापित करने का निर्णय लिया है. स्वचालित बैंक प्रसंस्करण केंद्र के कार्यों में करेंसी चेस्ट (सीसी) और बैंक शाखाओं से प्राप्त बैंकनोटों का प्रसंस्करण और स्वचालित तरीके से गंदे/अमान्य बैंक नोटों को नष्ट करना भी शामिल होगा. प्रचालन में बैंकनोट्स की मात्रा मार्च 2001 से मार्च 2019 तक तीन गुना बढ़ गई है और आने वाले वर्षों में इसके ओर अधिक बढ़ने की उम्मीद है.
5.d. असम
असम कैबिनेट ने सभी सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इस सिलसिले में राज्य विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में एक विधेयक पेश किया जाएगा. असम के शिक्षा मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अक्टूबर में कहा था कि असम में 610 सरकारी मदरसे हैं और सरकार इन संस्थानों पर प्रति वर्ष 260 करोड़ रुपये खर्च करती है.
6.a. चीन
हाल ही में चीन और पाकिस्तान के बीच शाहीन हवाई युद्ध अभ्यास का आयोजन पाकिस्तान के सिंध के भोलारी में किया गया. यह इस अभ्यास का 9वां संस्करण है. इस अभ्यास का आयोजन साल 2011 से किया जा रहा है. इस अभ्यास में दोनों देशों के लगभग 50 लड़ाकू विमानों में हिस्सा लिया, इसमें JF-17, मिराज-III, J-10 और J-11 जैसे लड़ाकू विमान शामिल हुए. इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच इंटर-ओपेराबिलिटी और रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना है.
7.c. अमेरिका
हाल ही में मोरक्को और इज़राइल ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की मध्यस्थता में अपने संबंधों को सामान्य करने पर सहमति व्यक्त की है. संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और सूडान के बाद मोरक्को चौथा अरब देश है, जिसने पिछले चार महीनों में इज़राइल के साथ शत्रुता को समाप्त कर शांति के लिये कदम बढ़ाया है. मोरक्को, इज़राइल के पर्यटकों के लिये मोरक्को से इज़राइल और इज़राइल से मोरक्को के लिये सीधी उड़ानों की सुविधा देना चाहता है.
8.b. विजन 2035
नीति आयोग ने भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी के बारे में श्वेत पत्र--विजन 2035 जारी किया. इसमें तीन स्तरीय सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को आयुष्मान भारत के साथ समन्वित करके जन स्वास्थ्य निगरानी को लेकर भारत की परिकल्पना को प्रस्तुयत किया गया है. इसमें देशभर में विशेषज्ञ सेवाओं और प्रयोगशालाओं की क्षमता बढ़ाने की बात भी कही गई है. भारत ने स्वास्थ्य संबंधी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आपात स्थिति से निपटने में क्षेत्रीय और वैश्विक नेतृत्व प्रदान करने का भी लक्ष्य रखा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation