जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-अंतरराष्ट्रीय एनी अवार्ड 2020 और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.95 प्रतिशत वोट हासिल कर बशर अल-असद किस देश के चौथी बार राष्ट्रपति बन गए हैं?
a. सीरिया
b. इराक
c. ईरान
d. अफगानिस्तान
2.निम्न में से किसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन’ (सेहत) ओपीडी पोर्टल लॉन्च किया?
a. गृह मंत्री अमित शाह
b. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
c. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
d. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
3.निम्न में से किसे अंतरराष्ट्रीय एनी अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया?
a. अमर्त्य सेन
b. रघुराम राजन
c. उर्जित पटेल
d. प्रोफेसर सीएनआर राव
4.हाल ही में किस भारतीय अर्थशास्त्री को सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में स्पेन के सर्वोच्च पुरस्कार ‘प्रिंसेस ऑफ एस्टुरियस अवार्ड’ से नवाजा गया है?
a. अमर्त्य सेन
b. रघुराम राजन
c. उर्जित पटेल
d. विरल आचार्य
5.केंद्र सरकार ने 1987 की बैच के आईएएस और जम्मू-कश्मीर के किस मुख्य सचिव को वाणिज्य मंत्रालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी यानी ओएसडी बनाया है?
a. राहुल सचदेवा
b. अरुण कुमार मेहता
c. बीवीआर सुब्रमण्यम
d. मोहन कुमार सिंह
6.हाल ही में मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया?
a. मिल्खा सिंह
b. बलबीर सिंह सीनियर
c. ध्यानचंद सिंह
d. अशोक कुमार
7.निम्न में से किस आईआईटी संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने घरों और इमारतों में स्वचालित जलवायु नियंत्रण के लिये स्मार्ट विंडो मैटेरियल विकसित किया है?
a. आईआईटी दिल्ली
b. आईआईटी खड़गपुर
c. आईआईटी रुड़की
d. आईआईटी गुवाहाटी
8.हाल ही में किस मंत्रालय ने कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में बायोमास का उपयोग बढ़ाने हेतु एक राष्ट्रीय मिशन स्थापित करने का फैसला किया है?
a. विद्युत मंत्रालय
b. गृह मंत्रालय
c. रक्षा मंत्रालय
d. स्वास्थ्य मंत्रालय
उत्तर-
1.a. सीरिया
सीरिया के राष्ट्रपति चुनाव में बशर अल-असद ने ज़बरस्त जीत हासिल कर लगातार चौथी बार सत्ता अपने हाथ में बरक़रार रखी है. देश में 26 मई 2021 को हुए चुनावों में असद को 95.1 प्रतिशत मत मिले. उन्हें चुनौती देने वाले दो उम्मीदवारों में से महमूद अहमद मारी को 3.3 प्रतिशत और अब्दुल्ला सालौम अब्दुल्ला को 1.5 प्रतिशत मत हासिल हुए.
2.b. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन’ (सेहत) ओपीडी पोर्टल लॉन्च किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि COVID की यह लहर अभूतपूर्व और पहले से कहीं अधिक खतरनाक है, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने दूसरी लहर में भी अपनी सेवाएं दी हैं. उन्होंने बताया कि डीआरडीओ ने दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी और देश के कई अन्य हिस्सों में कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए हैं. जिससे कोरोना से जंग में काफी मदद मिली है.
3.d. प्रोफेसर सीएनआर राव
भारत रत्न प्रोफेसर सीएनआर राव को अक्षय ऊर्जा स्रोतों और अक्षय भंडारण के क्षेत्र में अनुसंधान हेतु अंतरराष्ट्रीय एनी अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है. इसे ऊर्जा अनुसंधान के क्षेत्र में नोबेल माना जाता है. प्रोफेसर राव पूरी मानव जाति के लाभ के लिए ऊर्जा के एकमात्र स्रोत के रूप में हाइड्रोजन ऊर्जा पर काम कर रहे हैं.
4.a. अमर्त्य सेन
भारतीय अर्थशास्त्री एवं नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को 26 मई 2021 को सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में स्पेन के सर्वोच्च पुरस्कार ‘प्रिंसेस ऑफ एस्टुरियस अवार्ड’ से नवाजा गया है. प्रिंसेस ऑफ एस्टुरियस फाउंडेशन ने कहा कि भुखमरी पर उनके अनुसंधान और मानव विकास पर उनके सिद्धांत, लोक कल्याण से जुड़ी अर्थ नीतियों ने अन्याय, असमानता, बीमारी और अज्ञानता से लड़ने में योगदान दिया है.
5.c. बीवीआर सुब्रमण्यम
केंद्र सरकार ने 1987 की बैच के आईएएस और जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम को वाणिज्य मंत्रालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी यानी ओएसडी बनाया है. वे 30 जून से वाणिज्य सचिव का पदभार संभालेंगे. सुब्रमण्यम छत्तीसगढ़ से 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
6.b. बलबीर सिंह सीनियर
पंजाब सरकार ने आखिरकार ट्रिपल ओलंपियन और पद्म श्री बलबीर सिंह सीनियर के नाम पर मोहाली इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का नाम बदलने की घोषणा की. स्टेडियम को अब ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. भारतीय हॉकी टीम को तीन बार का ओलंपिक चैंपियन बनाने में बलबीर सिंह सीनियर ने अहम भूमिका निभाई. उनका ओलंपिक फाइनल रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
7.d. आईआईटी गुवाहाटी
आईआईटी गुवाहाटी के शोधकर्त्ताओं ने घरों और इमारतों में स्वचालित जलवायु नियंत्रण के लिये स्मार्ट विंडो मैटेरियल विकसित किया है. इस प्रकार का स्मार्ट विंडो मैटेरियल इमारतों के लिये कुशल स्वचालित जलवायु नियंत्रण प्रणाली विकसित करने में काफी मददगार होगा. हाल के वर्षों में इमारतों में बेहतर रोशनी और ऊष्मा प्रबंधन के लिये सतत आर्किटेक्चर डिज़ाइनों पर ध्यान दिया गया है और इस प्रकार की स्मार्ट विंडो प्रणाली इस दिशा में पहला कदम हो सकती है.
8.a. विद्युत मंत्रालय
हाल ही में विद्युत मंत्रालय ने कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में बायोमास का उपयोग बढ़ाने के लिये एक राष्ट्रीय मिशन स्थापित करने का फैसला किया है. बायोमास पर प्रस्तावित राष्ट्रीय मिशन राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) में भी योगदान देगा. यह देश में ऊर्जा संबंधी बदलाव और स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों की ओर बढ़ने के हमारे लक्ष्यों में मदद करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation