करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2018

Oct 20, 2018, 16:12 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Current Affairs One Liners
Current Affairs One Liners

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

•    आर्मेनिया के प्रधानमंत्री का नाम जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है - निकोल पाशिनयान

•    आईआरसीटीसी के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए लॉन्च किया गया चैट-बॉट है – आस्क दिशा

•    फ़ोर्ब्स द्वारा जारी टॉप 2000 नियोक्ताओं की सूची में इस कम्पनी को पहला स्थान हासिल हुआ है – अल्फाबेट

•    फ़ोर्ब्स द्वारा जारी टॉप 2000 नियोक्ताओं की सूची में वह भारतीय कम्पनी जिसे टॉप 25 में जगह मिली है – लार्सन एंड टुब्रो

•    वह भारतीय राज्य जिसे हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा फ्यूचर पॉलिसी अवार्ड (FPA) दिया गया – सिक्किम

•    इन्होने हाल ही में मैन बुकर पुरस्कार 2018 जीता है - एना बर्न्स

•    इस दिन भारत में प्रत्येक वर्ष महिला किसान दिवस मनाया जाता है – 15 अक्टूबर

•    पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 के लिए इसे शुभंकर बनाया गया है - ओल्ली कछुआ

•    इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया – प्रियंक कानूनगो

•    इन्हें हाल ही में इंडिया सोशल इंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – प्रेमा गोपालन

•    जिस राज्य सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री शहरी लीडर्स फ़ेलोशिप कार्य्रक्रम को लांच किया- दिल्ली सरकार


•    उत्तर कोरिया और जिस देश ने अपनी सीमाओं के बीच रेल और सड़क मार्ग को जोड़ने हेतु नवंबर या दिसंबर 2018 से अपना नया प्रोजेक्ट शुरू करने पर सहमति जता दी है- दक्षिण कोरिया


•    ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2018 के अनुसार, वह देश जिसमें पांच साल से कम उम्र का हर पांच में से एक बच्चा (21%) गंभीर कुपोषण का शिकार है- भारत


•    पहली बार भारत और जिस देश की तीनो सेनाओं का अभ्यास 2019 में भारत में आयोजित किया जायेगा- अमेरिका


•    केंद्र सरकार ने जिस योजना के तहत हर घर बिजली पहुंचाने की योजना को जल्द पूरा करने वाले राज्यों के लिेए सौ करोड़ रुपए के पुरस्कारों की घोषणा की- सौभाग्य योजना


•    सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री मनसुख लाल मंडाविया ने 15 अक्टूबर 2018 को जिस शहर में युवा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षु लाइसेंस कार्यक्रम की शुरूआत की- नई दिल्ली


•    वह स्थान जहां भारत के प्रधानमंत्रियों पर एक संग्रहालय स्थापित किया जायेगा – नई दिल्ली


•    माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – पॉल एलेन


•    वह सरकारी संस्था जिसने हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम को समर्पित एक वेबसाइट लॉन्च की – डीआरडीओ


•    उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर यह रखे जाने की घोषणा की है – प्रयागराज


•    वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जहां विदेशी पर्यटकों के जाने पर प्रतिबन्ध समाप्त कर दिया गया है – अंडमान निकोबार द्वीप समूह


•    भारत और इस देश के मध्य चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा फिर से आरंभ करने की घोषणा की गई है – पाकिस्तान

•    नेपाल में राजशाही व्यवस्था खत्म होने के जितने साल बाद सरकार ने राजमुकुट, राजदंड और राज-तलवार को सार्वजनिक कर दिया है-10 साल बाद


•    वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के 2018 के वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक में वह देश जो 58वीं सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था है- भारत


•    हिसार (हरियाणा) के एक कोर्ट ने 17 अक्टूबर 2018 को वर्ष 2006 में सतलोक आश्रम मं  एक महिला की हत्या के मामले में रामपाल को 13 समर्थकों के साथ जितने वर्ष की सज़ा सुनाई- उम्रकैद


•    जिस राज्य में सुरंग के अंदर रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा जो देश में इस तरह का पहला स्टेशन होगा- हिमाचल प्रदेश


•    वेलस्पन समूह के जिस चेयरमैन ने 17 अक्टूबर 2018 को उद्योग संगठन एसोचैम के प्रेसीडेंट का पदभार ग्रहण कर लिया- बालकृष्ण गोयनका


•    आरबीआई ने जिस बैंक के एमडी व सीईओ राणा कपूर का कार्यकाल बढ़ाने से इनकार कर दिया है- येस बैंक


•    वह देश जिसने 16 अक्टूबर 2018 को विश्व के सबसे बड़े मानवरहित परिवहन ड्रोन का सफल परीक्षण किया- चीन


•    विश्व खाद्य दिवस हर साल जिस तारीख को मनाया जाता है-16 अक्टूबर


•    चीनी सरकार द्वारा नियंत्रित अखबार 'द ग्लोबल टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार,जो देश चीनी सुपरसोनिक मिसाइल 'HD-1' खरीद सकता है जिसे भारत और रूस द्वारा निर्मित ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल सिस्टम से बेहतर बताया जा रहा है- पाकिस्तान


•    कनाडा मनोरंजन के लिए गांजा वैध करने वाला जिस देश के बाद दुनिया का दूसरा देश बन गया है- उरुग्वे

 

यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल

यह भी पढ़ें: सितंबर 2018 के टॉप 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News