करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 02 मार्च से 07 मार्च 2020 तक

Mar 7, 2020, 14:22 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Current Affairs One Liners
Current Affairs One Liners

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

• जिस अंतरराष्ट्रीय पत्रिका द्वारा इंदिरा गाँधी को ‘100 वुमन ऑफ़ इयर’ सूची में शामिल किया गया है- टाइम पत्रिका

• नासा द्वारा जुलाई 2020 में निर्धारित मंगल मिशन के लिए बनाये गये रोवर का यह नाम रखा गया है- Perseverance

• वैज्ञानिकों द्वारा किये गये शोध के अनुसार जिस पौधे से जुड़े एंडोफाइटिकैक्टिनो (Endophyticactino) बैक्टीरिया इन पौधों के विकास तथा कवकनाशी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं- चाय के पौधे

• गूगल ने जिस भारतीय शहर में 2021 तक अपना अगला क्लाउड क्षेत्र खोलने की घोषणा की है- दिल्ली

• बांग्लादेश बौद्ध क्रिस्टी प्रचार संघ के प्रमुख का यह नाम था जिनका हाल ही में निधन हो गया है- शुद्धानंद महात्रो

• आरबीआई ने हाल ही में नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के जिस बैंक पर रोक लगाते हुए उसके निदेशक मंडल को भंग कर दिया है- यस बैंक

• हाल ही में जिस देश ने इज़राइल-फिलिस्तीन विवाद को लेकर अपने रुख पर कायम रहते हुए संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन के पक्ष में मतदान किया- भारत

• हाल ही में ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय के खगोलविदों द्वारा जितने नए ग्रहों की खोज की गई है-17

• केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने हाल ही में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिस चरण की शुरुआत की है- दूसरा

• जिस विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी को हाल ही में चौथे बार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स पुरस्कारों’ में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया- पीवी सिंधु

• हाल ही में जिस खिलाड़ी ने 500 टी-20 मैच खेलने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर बने- किरोन पोलार्ड

• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जितने सरकारी बैंकों के विलय से 4 बैंक बनाने को मंज़ूरी दे दी है-10

• कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज दरें 8.65 फीसदी से घटाकर जितने फीसदी कर दी है-8.50 फीसदी

• भारतीय नौसेना ने कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए हाल ही में जिस बहु-राष्ट्र मेगा नौसैनिक अभ्यास को टाल दिया है- मिलन 2020

• राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में जितने मेधावी कलाकारों को 61वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया-15

• बीसीसीआई की सलाहकार समिति ने हाल ही में जिसे टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है- सुनील जोशी

• उत्तराखंड सरकार द्वारा जिस क्षेत्र को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया है- गैरसैंण

• वह देश जो विश्व में निशुल्क सार्वजनिक परिवहन की सुविधा प्रदान करने वाला पहला देश बन गया है- लक्समबर्ग

• भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-04 मार्च

• जिसे तुर्की में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है- संजय कुमार पांडा

• मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने हाल ही में नए वित्त सचिव के रूप में जिसके नाम को मंजूरी दे दी है- अजय भूषण पांडेय

• भारत सरकार ने हाल ही में वर्ष 2020 के लिए विश्व धरोहर सूची में शामिल करने के लिए जितने स्थानों को नामित किया है- दो

• जम्मू नगर निगम ने जम्मू विश्वविद्यालय को जिस महाराजा के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित किया है- महाराजा गुलाब सिंह

• श्रम एवं रोज़गार मंत्री संतोष गंगवार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी हेतु जिस मोबाइल ऐप को लॉन्च किये है- हमसफर मोबाइल ऐप

• केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की अध्यक्षता में जिस शहर में भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (Land Ports Authority of India) के 8वें स्थापना दिवस का आयोजन किया गया- नई दिल्ली

• केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए विटामिन बी1, बी12 और पैरासिटामोल सहित जितने तरह की दवा सामग्री के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया है-26

• अमेरिकी शोध संस्थान ग्लोबल फाइनेंशियल इंटेग्रिटी (जीएफआई) की रिपोर्ट के अनुसार व्यापार के जरिये काले धन को सफेद करने के मामले में भारत 135 देशों की सूची में जितने स्थान पर है-03

• झारखंड सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पेश बजट में 300 यूनिट/माह बिजली की खपत करने वाले परिवारों को जितने यूनिट/माह फ्री बिजली देने का घोषणा किया है-100 यूनिट/माह

• बंगाल क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जिस टीम को 174 रन से हराकर 13 साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई- कर्नाटक क्रिकेट टीम

• छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए जितने करोड़ की राशि का प्रावधान किया है-5100 करोड़

• जिस राष्ट्रीय अभ्यारण्य को हाल ही में इको-सेंसिटिव ज़ोन घोषित किया गया है- राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य

• केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांग कारीगरों और उद्यमियों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जिस नाम से एक उत्सव का आयोजन किया गया- एकम उत्सव

• भारतीय पुरुष हॉकी टीम को हाल ही में जारी FIH रैंकिंग में जो स्थान मिला है- चौथा

• राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने हाल ही में जिस भारतीय मुक्केबाज पर लगाया गया एक साल का प्रतिबंध हटा दिया है- सुमित सांगवान

• श्रीलंका के जिस पूर्व प्रधानमंत्री के नेतृत्वन में 02 मार्च 2020 को यूनाईटेड पीपुल फोर्स के नाम से एक नये राजनीतिक गठबंधन की घोषणा की गयी- सजित प्रेमदासा

• विश्व वन्यजीव दिवस जिस दिन मनाया जाता है-03 मार्च

• न्यूज़ीलैंड के जिस गेंदबाज ने भारत के कप्तान विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं- टिम साउथी

• विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) जिस दिन मनाया जाता है-03 मार्च

• प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर अभिसमय (Convention on the Conservation of Migratory Species) द्वारा वन्यजीवों की सूची में नए बदलाव के साथ ही जिस देश के प्रवासी जीवों की कुल संख्या 457 हो गई है- भारत

• वह विश्वविद्यालय जो खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 का विजेता रहा- पंजाब यूनिवर्सिटी

• वह राज्य सरकार जिसने बिना हाइजीन रेटिंग वाले फ़ूड बिज़नेस ऑपरेटर के ऑनलाइन भोजन डिलीवरी पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है-पंजाब

• जिस दिन भारत में ‘नागरिक लेखा दिवस’ (Civil Accounts Day) मनाया जाता है-01 मार्च

• जिसने हाल ही में मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है- मोहिउद्दीन यासीन

• विश्व भर में जिस दिन ‘शून्य भेदभाव दिवस’ मनाया गया-01 मार्च

• राफेल नडाल ने हाल ही में जिस स्पर्धा में जीत दर्ज करने अपने करियर का 85वां एकल टेनिस ख़िताब जीता है- मेक्सिकन ओपन

• लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला द्वारा गर्भवती महिलाओं के पोषण हेतु राजस्थान से आरंभ किये गये अभियान का यह नाम है- सुपोषित माँ अभियान

• जिस दिन पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की जयंती मनाई जाती है-29 फरवरी

• भारतीय रेल ने जिस स्टेशन पर रेल यात्रियों और आम लोगों के लिए अपना पहला "रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स" लॉन्च किया है-आसनसोल

• वर्ष 2020 में विश्व उत्पादकता कांग्रेस का आयोजन जिस देश में किया जायेगा- भारत

• जिस भाषा के लेखक रिचर्ड जॉन पैस का हाल ही में निधन हो गया है- कोंकणी

 

 

 

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News