दवा उद्योग दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है। यह उद्योग जीवन बचाने वाली दवाओं को विकसित करता है, उनका उत्पादन करता है और उन्हें लोगों तक पहुंचाता है, जिससे वैश्विक स्वास्थ्य सेवा में इसका बड़ा योगदान है। दवा बनाने वाले शीर्ष देश रिसर्च, नई खोजों और बड़े पैमाने पर दवाओं के निर्माण में सबसे आगे हैं। ये देश अपने मजबूत बुनियादी ढांचे, आधुनिक तकनीक और उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं के निर्यात के दम पर वैश्विक बाजार में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।
दुनिया में दवा बनाने वाले टॉप देश
-अमेरिका
अमेरिका दवा उत्पादन के मूल्य और रिसर्च के आधार पर वैश्विक दवा उद्योग में सबसे आगे है। यहां फाइजर, मर्क और जॉनसन एंड जॉनसन जैसी बड़ी दवा निर्माता कंपनियां हैं। अमेरिका नई खोजों, बायोटेक्नोलॉजी और आधुनिक मेडिकल रिसर्च में सबसे आगे है। इसी वजह से यह दवा उत्पादन और निर्यात का वैश्विक केंद्र बन गया है।
-चीन
चीन एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स (API) और जेनेरिक दवाओं के बड़े पैमाने पर उत्पादन के कारण दूसरे स्थान पर है। यह दुनिया भर की बड़ी दवा कंपनियों को कच्चा माल सप्लाई करता है और वैश्विक दवा सप्लाई चेन में एक बहुत जरूरी भूमिका निभाता है। लगातार तकनीकी सुधारों ने चीन को अंतरराष्ट्रीय दवा बाजारों में अपनी मौजूदगी मजबूत करने में मदद की है।
-जर्मनी
जर्मनी यूरोप के दवा उद्योग में एक प्रमुख देश है, जो उच्च गुणवत्ता वाली और नई तरह की दवाएं बनाता है। बायर और बोहरिंगर इंगेलहाइम जैसी कंपनियां स्वास्थ्य सेवा रिसर्च और दवाओं को तैयार करने में अपने योगदान के लिए जानी जाती हैं। जर्मनी बायोटेक्नोलॉजी और सटीक दवाओं पर बहुत ज्यादा ध्यान देता है, जिससे इसे दुनिया भर में एक मजबूत पहचान बनाने में मदद मिली है।
-जापान
जापान अपनी मजबूत R&D (रिसर्च और विकास) क्षमताओं के साथ दवा बनाने वाले शीर्ष देशों में शामिल है। यहां की ताकेडा और एस्टेलस फार्मा जैसी दवा कंपनियां आधुनिक दवाओं के विकास, कैंसर के इलाज और उम्र से जुड़ी बीमारियों के इलाज पर ध्यान केंद्रित करती हैं। जापान का दवा क्षेत्र नई खोजों और उच्च सुरक्षा मानकों के लिए जाना जाता है।
-आयरलैंड
आयरलैंड दुनिया के प्रमुख दवा निर्यात केंद्रों में से एक है, जहां कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। यह अपने दवा उत्पादन का एक बड़ा हिस्सा निर्यात करता है, जिससे यह वैश्विक सप्लाई चेन में एक महत्त्वपूर्ण योगदानकर्ता बन गया है। आयरलैंड की सफलता का राज उसकी टैक्स-फ्रेंडली नीतियां और कुशल दवा कर्मचारी हैं।
पढ़ेंः दुनिया में कौन-सा शहर है ‘सोने का शहर’, जानें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation