ऑस्ट्रेलिया में रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ समुद्र तट पर बसे गोल्ड कोस्ट शहर में 04 अप्रैल 2018 को 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स आरंभ किये गये. उद्घाटन समारोह में ब्रिटिश प्रिंस चार्ल्स ने हिस्सा लिया और उनकी मौजूदगी में गोल्ड कोस्ट ने राष्ट्रमंडल से जुड़े 71 देशों के खिलाड़ियों का स्वागत किया. भारतीय दल की अगुवाई ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने की जो भारतीय ध्वजवाहक रहीं.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय भारोत्तोलक सतीश कुमार शिवलिंगम ने 07 अप्रैल 2018 को 77 किग्रा कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 317 किलोग्राम (स्नैच में 144 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क 173 किलोग्राम) वजन उठाया. इंग्लैंड के जैक ओलिवर ने सिल्वर और ऑस्ट्रेलिया के फ्रांकोइस इटोनदी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
सतीश के गोल्ड जीतने के साथ ही भारत के खाते में अब तक तीन गोल्ड आ गए हैं. इसके साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और दूसरे पर इंग्लैंड हैं.
पच्चीस वर्षीय सतीश ने स्नैच के पहली कोशिश में 136 किलोग्राम, दूसरी में 140 किलोग्राम और तीसरी में 144 किलोग्राम वजन उठाया. क्लीन एंड जर्क में पहली कोशिश में 169 किलोग्राम और दूसरी में 173 किलोग्राम वजन उठाया.
सतीश ने वर्ष 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में 77 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड जीता था. उस समय उन्होंने 328 किलोग्राम (स्नैच में 149 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 179 किलोग्राम) वजन उठाया था. वर्ष 2016 में आयोजित रियो ओलिंपिक में वह 11वें स्थान पर रहे थे. रियो में उन्होंने 329 किलोग्राम (स्नैच में 148 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 181 किलोग्राम) वजन उठाया था।
संजीत चानू ने स्वर्ण पदक जीता
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में संजीता चानू ने भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता है. संजीता ने शुक्रवार को 53 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. संजीता ने कुल 192 किलो भार उठाकर यह उपलब्धि हासिल की. पिछले गेम्स की चैंपियन पापुआ न्यू गिनी लाऊ दिका ताऊ ने 182 किलोग्राम (80 स्नैच और 102 क्लीन ऐंड जर्क) भार उठाकर सिल्वर और कनाडा की रेशल लेबनांक ने 181 किलोग्राम (81 स्नैच और 100 क्लीन ऐंड जर्क) भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.
संजीत चानू के बारे में
• संजीता को वेटलिफ्टिंग के लिए भारत की वरिष्ठ महिला वेटलिफ्टर एन कुंजरानी देवी ने प्रेरित किया था.
• वर्ष 2009 में सीनियर नैशनल में गोल्ड जीतने के बाद वह लोगों की नजर में आईं.
• वर्ष 2011 में एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
• वर्ष 2012 में उन्होंने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स में गोल्ड मेडल जीता.
• वर्ष 2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में उन्होंने सिर्फ 20 साल की उम्र में गोल्ड मेडल हासिल किया था. इन खेलों में मीराबाई ने सिल्वर मेडल हासिल किया था.
CWG 2018: पदक तालिका |
| ||||
रैंक | देश | स्वर्ण पदक | रजत पदक | कांस्य पदक | कुल |
1 | ऑस्ट्रेलिया | 14 | 11 | 16 | 41 |
2 | इंग्लैंड | 12 | 8 | 3 | 23 |
3 | भारत | 3 | 1 | 1 | 5 |
4 | कनाडा | 2 | 4 | 5 | 11 |
5 | स्कॉटलैंड | 2 | 4 | 4 | 10 |
6 | दक्षिण अफ्रीका | 2 | 0 | 1 | 3 |
7 | मलेशिया | 2 | 0 | 0 | 2 |
8 | न्यूज़ीलैण्ड | 1 | 3 | 3 | 7 |
9. | वेल्स | 1 | 2 | 0 | 3 |
10 | बरमूडा | 1 | 0 | 0 | 1 |
मीराबाई चानू ने जीता पहला स्वर्ण पदक
विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है. चानू ने महिलाओं के 48 किलोग्राम भार वर्ग में भारत को पदक दिलाया. स्नैच में उन्होंने 80किग्रा, 84किग्रा, 86किग्रा का भार उठाया. वहीं क्लीन ऐंड जर्क के पहले प्रयास में उन्होंने 103 किलोग्राम भार उठाया और दूसरे प्रयास में 107 किलोग्राम का भार उठाया और तीसरे प्रयास में 110 किलोग्राम भार उठाया.
CWG 2018 में मीराबाई चानू का प्रदर्शन
• मीराबाई चानू द्वारा 80 किलोग्राम भार उठाते ही कॉमनवेल्थ गेम्स का रेकॉर्ड बनाया गया.
• गोल्ड कोस्ट में चानू ने शुरुआत ही कॉमनवेल्थ गेम्स के रेकॉर्ड के साथ की. उन्होंने 81 किलोग्राम भार उठाकर पिछले रेकॉर्ड 77 किलोग्राम को पीछे छोड़ा.
• इसके बाद अगले दो प्रयासों में वह अपना ही रेकॉर्ड बेहतर करती चली गईं. दूसरे प्रयास में उन्होंने 84 किलोग्राम भार उठाया जबकि तीसरे प्रयास में उन्होंने 86 किलोग्राम का भार उठाया.
• पिछले वर्ष खेले गये विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने 85 किलोग्राम भार उठाया था.
मीराबाई चानू के बारे में
• तेईस वर्षीय भारतीय लिफ्टर भारतीय रेलवे के साथ सीनियर टिकट चेकर के तौर पर काम करती हैं.
• उन्होंने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 194 किलोग्राम का भार उठाकर नैशनल रेकॉर्ड बनाया था.
• उन्होंने कर्णम मल्लेश्वरी के बाद वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स में मेडल जीता था.
• मणिपुर के इम्फाल ईस्ट में जन्मीं मीराबाई ने 2007 में वेटलिफ्टिंग शुरू की. मीराबाई को कुंजरानी देवी ने वेटलिफ्टिंग के लिए प्रेरित किया.
कॉमनवेल्थ गेम्स में पी गुरुराजा ने रजत पदक जीता
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किये जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत को पहला पदक प्राप्त हुआ. भारोत्तोलन में पी गुरुराजा ने रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला.
गुरुराजा ने पुरुषों की वेट लिफ्टिंग स्पर्धा में 56 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता है. गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में खेल की शुरुआत में ही भारत ने अपना दबदबा कायम कर लिया था.
• पच्चीस वर्षीय गुरुराजा ने अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन दोहराते हुए 249 किलो (111 और 138 ) वजन उठाया.
• मलेशिया के तीन बार के चैम्पियन मोहम्मद इजहार अहमद ने खेलों में नया रिकार्ड बनाते हुए 261 किलो (117 और 144) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता.
• श्रीलंका के लकमल चतुरंगा को कांस्य पदक मिला.
पी गुरुराजा के बारे में जानकारी
• गुरुराजा मूल रूप से कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में स्थित कुंडूपारा के रहने वाले हैं.
• उनके पिता ट्रक ड्राइवर हैं. उन्होंने वर्ष 2010 में वेटलिफ्टिंग में करियर शुरू किया था.
• गुरुराजा एयरफोर्स में कार्यरत हैं. गुरुराजा ने वर्ष 2016 के साउथ एशियन गेम्स में 56 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड जीता था. उस समय उन्होंने कुल 241 किग्रा वजन उठाया था.
• इसी वर्ष उन्होंने पेनांग में कॉमनवेल्थ सीनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भी गोल्ड जीता.
• उन्होंने 249 किलोग्राम (स्नैच में 108 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 141 किग्रा ) वजन उठाया था.
गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स-2018
कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 एक अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल स्पर्धा है, जो कि 4 अप्रैल से 15 अप्रैल 2018 के मध्य गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जायेगा. आस्ट्रेलिया इससे पहले चार बार राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कर चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2006 में मेलबर्न में इन खेलों की मेजबानी की थी. आस्ट्रेलिया इसके अलावा 1938 में सिडनी, 1962 में पर्थ और 1982 में ब्रिसबेन में भी इन खेलों का आयोजन कर चुका है.
यह भी पढ़ें: एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में नवजोत कौर ने गोल्ड मेडल जीता
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में संजीता चानू ने भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता है. संजीता ने शुक्रवार को 53 किलोग्राम भारवर्ग में सोने का तमगा जीता. पिछले गेम्स की चैंपियन पापुआ न्यू गिनी लाऊ दिका ताऊ ने 182 (80 स्नैच और 102 क्लीन ऐंड जर्क) सिल्वर और कनाडा की रेशल लेबनांक ने 181 (81 स्नैच और 100 क्लीन ऐंड जर्क) उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.
संजीत चानू के बारे में
· संजीता को वेटलिफ्टिंग के लिए भारत की वरिष्ठ महिला वेटलिफ्टर एन कुंजरानी देवी ने प्रेरित किया था.
· वर्ष 2009 में सीनियर नैशनल में गोल्ड जीतने के बाद वह लोगों की नजर में आईं.
· वर्ष 2011 में एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
· वर्ष 2012 में उन्होंने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स में गोल्ड मेडल जीता.
· वर्ष 2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में उन्होंने सिर्फ 20 साल की उम्र में गोल्ड मेडल हासिल किया था. इन खेलों में मीराबाई ने सिल्वर मेडल हासिल किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation