जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
कौशल धर्मा ने बैडमिंटन में मॉलदीव इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब जीता
भारतीय युवा शटलर कौशल धर्मामेर ने हाल ही में मालदीव अंतरराष्ट्रीय चैलेंज का खिताब जीत लिया है. कौशल धर्मामेर ने फाइनल में अपने ही देश के सिरिल वर्मा को 35 मिनट तक चले मुकाबले 21-13, 21-18 से पराजित किया.
कौशल धर्मामेर का यह सत्र का दूसरा खिताब है. प्रतियोगिता के अंतिम दिन पांच खिताबी मुकाबले में से चार में भारतीय खिलाड़ी शामिल थे लेकिन कौशल धर्मामेर के अतिरिक्त सभी को हार झेलनी पड़ी.
एशियन ऐज़ ग्रुप तैराकी चैम्पियनशिप में भारत के विल्सन सिंह और सतीश प्रजापति ने स्वर्ण पदक जीता
भारतीय तैराक एन. विल्सन और सतीश कुमार प्रजापति ने 30 सितम्बर 2019 को यहां 10वीं एशियाई आयु वर्ग तैराकी चैंपियनशिप के दस मीटर प्लेटफार्म सिंक्रनाइज्ड डाइविंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया. उनकी जीत से प्रतियोगिता में भारत के पदकों की संख्या 60 हो गयी. इस पदकों में 17 स्वर्ण पदक, 23 रजत पदक और 20 कांस्य पदक शामिल है.
विल्सन और सतीश कुमार प्रजापति ने 290.19 अंक बनाकर उज्बेकिस्तान के जायनेट्डिनोव मार्सेल और खसानोव बोतिर की जोड़ी को पछाड़ा. मार्सेल और खसानोव बोतिर की जोड़ी ने 280.53 अंक बनाए. ईरान के खिलाड़ियों के नाम कांस्य पदक रहा.
पाकिस्तान के बाबर आजम ने 71वीं पारी में जड़ा 11वां वनडे शतक
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने श्रीलंका के विरुद्ध तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबला में शानदार शतक जमाया. बाबर आजम ने इस एक शतक के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली से आगे निकलते हुए अहम उपलब्धि हासिल कर ली. बाबर आजम ने वनडे में 11वां शतक बनाया तथा यह सबसे कम पारियों में कारनामा करने वाले एशिया के एकमात्र बल्लेबाज बन गये.
बाबर आजम ने 71 पारियों में अपना 11वां वनडे शतक लगाया है. वहीं विराट कोहली ने ऐसा करने के लिए 82 पारियां खेली थी. सबसे तेज 11 शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम आमला शीर्ष स्थान पर हैं. ये कारनामा उन्होंने 64 पारियों में किया था.
वाईएसआर कांग्रेस के नेता टी. रामारेड्डी का निधन
वाईएसआर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अनापारती विदानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक टी. रामारेड्डी का हाल ही में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे. वे पिछले काफी समय से अपनी सेहत से जूझ रहे थे. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था.
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पिल्ली सुभाष चंद्र बोस, कृषि मंत्री कुरासाल कान्नाबाबू, सामाजिक कल्याण मंत्री पिनीपे विश्वरूप और अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगाई
केंद्र सरकार ने हर किस्म के प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह कदम सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच घरेलू बाजार में इसकी उपलब्धता बढ़ाने के लिए उठाया है. वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने अधिसूचना में कहा की सभी किस्म के प्याज पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दी गई है.
डीजीएफटी आयात और निर्यात से संबंधित विषयों को देखता है. डीजीएफटी ने इससे पहले 13 सितंबर 2019 को प्याज के निर्यात पर अंकुश हेतु 850 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) तय किया था. इस कदम का मुख्य उद्देश्य घरेलू बाजार में प्याज कीमतों पर अंकुश लगाना था.
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation