जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
पीएम मोदी की बायोपिक 24 मई को रिलीज़ होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक के निर्माता ने बताया है कि 24 मई को फिल्म रिलीज़ होगी. दरअसल, फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी लेकिन चुनाव आयोग ने यह कहते हुए इसकी रिलीज़ पर रोक लगा दी थी कि चुनाव के दौरान यह फिल्म बराबरी के मुकाबले को प्रभावित करेगी. लोकसभा चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित होने के बाद फिल्म को 24 मई को रिलीज किया जाएगा.
फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोल निभाते नजर आएंगे. उनके अलावा एक्टर बोमन ईरानी, मनोज जोशी, प्रशांत नारायण, जरीना वहाब, बरखा सेनगुप्ता, अंज श्रीवास्तन, रमाकांत दायमा, अक्षत आर सुलूजा, जिमेश पटेल और दर्शन कुमार भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म 23 भाषाओं में रिलीज होगी. बता दें कि इस फिल्म को उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले मैरी कॉम और सरबजीत जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं.
आईसीसी रैंकिंग: भारत टेस्ट में और इंग्लैंड वनडे में टॉप पर
भारत और इंग्लैंड ने 02 मई 2019 को आईसीसी रैंकिंग में सालाना अपडेट के बाद क्रमश: टेस्ट और वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा. आईसीसी बयान के अनुसार रैंकिंग में अपडेट साल 2015-16 के सीरीज नतीजों को हटाने के बाद की गई थी और साल 2016-17 और साल 2017-18 के नतीजों के 50 प्रतिशत अंक ही शामिल किए गए हैं.
विश्व कप में एक महीने से भी कम का समय बचा है. इंग्लैंड वनडे टीम रैंकिंग में पहले नंबर पर है. हालांकि, भारत सिर्फ 2 अंक के अंतर से शीर्ष पर पहुंचने से चूक गया. टेस्ट में भारत पहले नंबर पर है। उसके 116 अंक हैं. उससे 8 अंक कम न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है.
साल 2018 में एशियाई विकास बैंक से भारत को मिला सबसे ज़्यादा कर्ज़
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के प्रसीडेंट ताकेहिको नकाओ ने बताया है कि 2018 में भारत को एडीबी से सबसे ज़्यादा 3 अरब डॉलर का कर्ज़ मिला. उन्होंने आगे कहा कि साल 2019 में भी भारत को एडीबी से 3 अरब डॉलर से अधिक का कर्ज़ मिलेगा. बकौल नकाओ, ऋण-जीडीपी अनुपात नीचे आ रहा है और इससे कर्ज़ देने की गुंजाइश बढ़ी है.
यह 1986 में देश में सॉवरेन परिचालन शुरू किए जाने के बाद सहायता का सबसे ऊंचा स्तर है. मनीला मुख्यालय वाले बैंक ने भारत में बिहार, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम और ओड़िशा में कई परियोजनाओं में निवेश की प्रतिबद्धता जताई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'फानी' तूफान को लेकर की उच्च-स्तरीय बैठक की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 02 मई 2019 को चक्रवाती तूफान 'फानी' के मद्देनज़र तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च-स्तरीय बैठक की. वहीं, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 100 से ज़्यादा ट्रेनें रद्द कर दी है और राहत-बचाव कार्य के लिए ओडिशा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल व आंध्र प्रदेश में एनडीआरएफ की 50 टीम तैनात की गई हैं.
इस उच्च स्तरीय बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधानसचिव, प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, गृह सचिव, भारतीय मौसम विभाग, एनडीआरएफ, एनडीएमए और प्रधानमंत्री कार्यालय के अन्य अधिकारी शामिल हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation