जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
2018-19 में ट्रेनों के टकराने की घटनाएं रहीं शून्य: आर्थिक समीक्षा
• केंद्र सरकार द्वारा पेश आर्थिक समीक्षा के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-2019 में ट्रेनों के टकराने की घटनाएं शून्य रहीं और 2016-2017 के मुकाबले इस दौरान ट्रेनों के पटरी से उतरने के मामलों में 41% कमी आई.
• समीक्षा के अनुसार रेलवे के नेटवर्क का फिलहाल 51.85% हिस्सा विद्युतीकृत है और रेलवे ब्रॉड गेज नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण पर काम कर रही है.
• आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि स्वच्छ रेलवे, स्वच्छ भारत, मिशन स्वच्छता पर केंद्रित है. स्वच्छ रेलवे पोर्टल के अनुसार क श्रेणी के स्टेशनों में स्वच्छता के मामले में भारत में ब्यास रेलवे स्टेशन को प्रथम स्थान हासिल हुआ है.
स्वच्छ भारत मिशन शुरू होने के बाद से देश भर में 9.5 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण
• आर्थिक समीक्षा 2018-19 में कहा गया है कि 02 अक्टूबर, 2019 तक सम्पूर्ण स्व्च्छता कवरेज के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 2014 में शुरू किये गये स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के अंतर्गत हुई प्रगति को इस समीक्षा में रेखांकित किया गया है.
• पिछले चार वर्षों में 99.2 प्रतिशत ग्रामीण भारत एसबीएम के माध्यम से कवर किया गया है. अक्टूबर, 2014 से देशभर में 9.5 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है और 5,64,658 गांवों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया गया है.
• इस मिशन ने स्कू्लों, सड़कों और पार्कों जैसे सार्वजनिक स्था्नों में महिलाओं के लिए अलग से शौचालय बनवाने के जरिये महिला-पुरूष में भेदभाव को दूर करने के वाहक का कार्य किया है. स्कूलों में दाखिला लेने वाली लड़कियों की संख्या में वृद्धि और स्वास्थ्य संबंधी मानकों में सुधार लाने के जरिये इस जनांदोलन का समाज पर परोक्ष रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
भारत पवन ऊर्जा के क्षेत्र में चौथे स्थान पर
• आर्थिक समीक्षा में कहा गया है, ‘अब विश्व स्तर पर भारत पवन ऊर्जा के क्षेत्र में चौथे, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में पांचवें और नवीकरणीय ऊर्जा की समग्र स्थापित क्षमता के मामले में पांचवें पायदान पर पहुंच गया है.
• आर्थिक समीक्षा में अनुमान लगाया गया है कि वर्ष 2022 तक नवीकरणीय ऊर्जा के संयंत्रों में अतिरिक्त निवेश आज के मूल्यों पर लगभग 80 अरब अमेरिकी डॉलर का होगा और वर्ष 2023 से लेकर वर्ष 2030 तक की अवधि के दौरान तकरीबन 250 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की आवश्यकता होगी.
• नवीकरणीय ऊर्जा की संचयी स्थापित क्षमता (25 मेगावाट से अधिक पनबिजली को छोड़कर) 31 मार्च, 2014 के 35 गीगावाट से दोगुनी से भी अधिक होकर 31 मार्च, 2019 तक 78 गीगावाट के स्तर पर पहुंच गई है. वर्ष 2022 तक 175 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा आधारित विद्युत की स्थापित क्षमता हासिल करना है.
जापान विश्व के सबसे ताकतवर पासपोर्ट इंडेक्स में पहले, भारत 86वें स्थान पर
• हेनले पासपोर्ट इंडेक्सर-2019 की ताजा रैंकिंग में दो एशियाई देशों जापान और सिंगापुर ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है. भारत इस सूची में 86वें स्थान पर है.
• यह रैंकिंग देशों के पासपोर्ट की ताकत पर निर्भर करती है. जिस देश के पासपोर्ट के जरिए बगैर वीजा या वीजा ऑन अराइवल सबसे अधिक देशों में आने-जाने की छूट होती है, वह सबसे अधिक ताकतवर पासपोर्ट माना जाता है.
• कोई भी जापानी नागरिक अपने पासपोर्ट पर दुनिया में सबसे अधिक जगहों पर वीजा फ्री एंट्री ले सकता है. वह भारत, चीन, श्रीलंका, आस्रेहोंलिया इंडोनेशिया, न्यूवजीलैंड समेत दुनिया के करीब 190 देशों में बिना वीजा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation