जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
जनवरी 2020 में ओपेक से होगा अलग इक्वाडोर
दक्षिण अमेरिका के देश इक्वाडोर जनवरी 2020 के शुरू में पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) से अलग हो जायेगा. इसकी घोषणा इक्वाडोर के ऊर्जा मंत्रालय ने की है. मंत्रालय के अनुसार, सरकार ने 01 जनवरी 2020 से ओपेक की सदस्यता को समाप्त करने का फैसला लिया है.
मंत्रालय के अनुसार, यह फैसला राजकोषीय स्थिरता से संबंधित आंतरिक मुद्दों के साथ-साथ सरकारी खर्चों में कटौती तथा राजस्व बढ़ाने के उदेश्य से लिया गया है. ओपेक में इक्वाडोर साल 1973 में शामिल हुआ था. इक्वाडोर संगठन द्वारा अपना उत्पाद अंश बढ़ाने से इन्कार करने के वजह से साल 1992 में ओपेक से बाहर निकल गया था. लेकिन साल 2007 में पुन: ओपेक में शामिल हो गया था.
RBI ने PMC बैंक के ग्राहकों को कैश निकालने की लिमिट 25 हजार रुपये की
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक के ग्राहकों के लिए कैश निकालने की सीमा 10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी है. इस बैंक के ग्राहक अब अपने खातों से 25,000 रुपये तक निकाल सकते हैं. इससे पहले बैंक के ग्राहक लिए ये सीमा 10,000 रुपये तक थी.
आरबीआई ने 24 सितंबर 2019 को निर्देश दिया था कि पीएमसी बैंक के ग्राहक रोजाना अपने खाते से 1000 रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकते हैं. आरबीआई ने इसके बाद 26 सितंबर 2019 को ग्राहकों को राहत देते हुए घोषणा किया था कि बैंक के ग्राहक 10 हजार रुपये तक के निकासी कर सकते है.
दिल्ली में बनेगा पहला खेल विश्वविद्यालय: दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने दिल्ली में एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने को मंजूरी दी है. सरकार ने मुंडका में लगभग 90 एकड़ में पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए बिल को मंज़ूरी दे दी है. अब इसे मंजूरी के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजा जायेगा.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा की हमारी योजना स्पोर्ट्स स्कूल तथा कॉलेज खोलने की भी है. दिल्ली सरकार ने कहा कि विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में अलग-अलग खेलों में पारंगत छात्रों को तैयार करना है. खेल विश्वविद्यालय भी क्रिकेट, हॉकी जैसे खेलों में डिग्री देगा.
दिल्ली में द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो कॉरिडोर शुरू
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली मेट्रो की 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे-लाइन शुरू की है. नजफगढ़ के शहरी ग्रामीण इलाके को पहली बार दिल्ली मेट्रो जोड़ने जा रही है. दिल्ली मेट्रो के अनुसार, इस कॉरिडोर में तीन स्टेशन द्वारका, नांगली और नजफगढ़ हैं.
दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क इस लाइन के शुरू होने से 274 स्टेशनों के साथ 377 किलोमीटर तक बढ़ जायेगा. इसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन भी शामिल है. इस कॉरिडोर का काम दिसंबर 2020 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.
'सरबत द भल्ला एक्सप्रेस' ट्रेन रवाना
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 04 अक्टूबर 2019 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ‘सरबत द भल्ला एक्स्प्रेस’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन नई दिल्ली से लुधियाना सिटी के बीच चलेगी.
दिल्ली एवं हरियाणा से बड़ी संख्या में लोग पंजाब जाते हैं. यह ट्रेन ऐसे में बहुत लाभदायक साबित होगी. कम किराया होने के चलते यात्री इस ट्रेन में सफर को ज्यादा महत्व देंगे.
हांग-कांग सरकार ने मॉस्क पहनने पर लगाया प्रतिबंध
हांगकांग सरकार ने हाल ही में मॉस्क पहनकर प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शकारियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. चीन के राष्ट्रीय दिवस के दौरान 01 अक्टूबर को देश में काफी हिंसक आंदोलन हुआ था, सरकार ने इसके बाद ये फैसला लिया है.
इस कानून को 52 वर्षों में पहली बार लागू किया गया है. मुख्य कार्यकारी कैरी लैम के अनुसार उन्होंने आपातकालीन नियमों के अध्यादेशों के तहत ये आदेश दिये है. कैरी लेम को आपातकाल तथा सार्वजनिक खतरे के समय में कोई भी कानून बनाने की शक्ति प्रदान है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation