डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 26 जून 2019

Jun 26, 2019, 19:13 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Daily Current Affairs Digest
Daily Current Affairs Digest

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

नीति आयोग के हेल्थ इंडेक्स में केरल टॉप पर

नीति आयोग ने हेल्थ इंडेक्स रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में केरल लगातार दूसरी बार नीति आयोग की रैंकिंग में टॉप स्थान पर रहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और विश्व बैंक के तकनीकी सहयोग से तैयार नीति आयोग की इस रिपोर्ट का शीर्षक ‘स्वस्थ्य राज्य प्रगतिशील भारत’है. ये रिपोर्ट 23 इंडेक्स के आधार पर तैयार की गई है. इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए साल 2015-16 को आधार वर्ष माना गया है.

इस रिपोर्ट में आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र का क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर स्थान आता है. गुजरात, पंजाब और हिमाचल प्रदेश चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर हैं. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार सबसे नीचे है. इस सूची में यूपी 20वें, उत्तराखंड 19वें और ओडिशा 18वें स्थान पर हैं. रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य के मामले में बिहार और पिछड़ रहा है.

गोवा ने महिलाओं को काम करने की इजाजत देने हेतु कानून में संशोधन को दी मंजूरी

गोवा मंत्रिमंडल ने कारखाना अधिनियम में एक संशोधन को मंजूरी दी. इस संशोधन से रात्रिपाली में महिलाओं को काम पर रखने की इजाजत देगा. गोवा के उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने कहा कि संशोधन विधेयक विधानसभा के आगामी मॉनसून सत्र में सदन के पटल पर रखा जाएगा.

संशोधन विधेयक के विधानसभा में पारित हो जाने के बाद महिलाएं शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक काम कर पाएंगी. बशर्ते नियोक्ता ने कारखाना एवं बॉयलर के मुख्य निरीक्षक से इसकी पूर्व मंजूरी ले रखी हो. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिनियम की धारा 66 में संशोधन का प्रस्ताव आगामी सत्र में लाया जाएगा.

UN सुरक्षा परिषद में भारत को मिलेगी अस्थाई सदस्यता

एशिया-प्रशांत समूह के 55 देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को अस्थाई सदस्यता देने का समर्थन किया है. ये सदस्यता साल 2021-22 यानी दो साल के लिए होगी. इस बात की जानकारी संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट कर दी. इन देशों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, सउदी अरब, ईरान, चीन और पाकिस्तान शामिल हैं.

सुरक्षा परिषद में जो पांच सदस्य स्थाई हैं उनमें चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब भारत सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य बनेगा. इससे पहले भी वह सात बार इस श्रेणी में शामिल हो चुका है.

अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने 26 जून 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने भारत तथा अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करने हेतु द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ 25 जून 2019 को यहां पहुंचे थे.

ट्रंप प्रशासन के दौरान किसी अमेरिकी विदेश मंत्री का यह तीसरा भारत दौरा है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पोम्पिओ रूस से मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीद के अतिरिक्त आतंकवाद, एच1बी वीजा, व्यापार और ईरान से तेल खरीद पर अमेरिकी प्रतिबंधों से उत्पन्न होने वाली स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत कर सकते है.

राजीव सक्सेना को इलाज हेतु विदेश जाने की अनुमति के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

सुप्रीम कोर्ट से अगस्ता वेस्टलैंड केस में राजीव सक्सेना को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब राजीव सक्सेना फिलहाल विदेश नहीं जा सकेगें. सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही एम्स डॉयरेक्टर को एक मेडिकल बोर्ड का गठन करने का आदेश दिया है. यह मेडिकल बोर्ड राजीव सक्सेना की स्वास्थ्य की रिपोर्ट तीन हफ्ते में कोर्ट में दाखिल करेगी.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें हाईकोर्ट ने राजीव सक्सेना को विदेश जाने की इजाजत दी थी. हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य के आधार पर राजीव सक्सेना को विदेश जाने की इजाजत दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें राजीव सक्सेना की स्वास्थ्य को भी देखना है और ईडी की आशंका को भी देखना है, जिसमें ईडी कह रही है कि सक्सेना विदेश से वापस नहीं आएगा.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News