प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 01 अक्टूबर को मनाया गया
हर साल 01 अक्टूबर को वृद्ध व्यक्तियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस(International Day of Older Persons) के रूप में मनाया जाता है. बुजुर्गों की भलाई और जरूरतों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनकी ओर लोगों का ध्यान केंद्रित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन की शुरुआत की थी.
साल 1990 में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाने की शुरुआत की गई थी. बुजुर्गों के साथ होने वाले दुर्व्यव्हार और अन्याय पर रोकथाम के लिए यह दिवस मनाने का निर्णय किया गया था. वृद्ध समाज को इस दुःख और संत्रास से छुटकारा दिलाना आज की सबसे बड़ी जरुरत है.
मशहूर गीतकार अभिलाष का निधन
मशहूर गीतकार अभिलाष का हाल ही में मुंबई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे. उनके मुख्य गीतों में ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’, ‘संसार है एक नदिया’ और ‘आज की रात न जा’ सहित अन्य शामिल हैं.
अभिलाष के करियर के लिए ‘अंकुश’ फिल्म का गीत ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ एक बड़ा मोड़ साबित हुआ था. इस गाने को लिखने में उन्हें दो महीने का वक्त लगा था. विश्व की आठ भाषाओं में इस गीत का अनुवाद हो चुका है.
केंद्र सरकार ने नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया
केंद्र सरकार ने नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. इससे पहले 30 सितंबर तक नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रतिबंधित किया गया था. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के जारी सर्कुलर में कहा गया है कि 31 अक्टूबर की रात 11.59 बजे तक देश में नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों परिचालन बंद रहेगा.
देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ान का नियमित परिचालन 22 मार्च से बंद है. पूर्णबंदी के दौरान 25 मार्च से सभी घरेलू यात्री उड़ानों पर भी रोक लगा दी गई थी. दो महीने बाद से नियमित घरेलू यात्री उड़ानों का परिचालन शुरू हो गया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध जारी है.
भारत और अमेरिका के बीच स्वच्छ ऊर्जा एवं पर्यावरणीय सहयोग को बढ़ावा देने हेतु विधेयक पेश
डेमोक्रेटिक पार्टी के एक शीर्ष सीनेटर ने स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के संबंध में भारत के साथ द्विपक्षीय सहयोग के लिए मंच स्थापित करने के मकसद से अमेरिकी सीनेट में 30 सितम्बर 2020 को एक विधेयक पेश किया. सीनेट की विदेश मामलों की समिति के वरिष्ठ सदस्य रॉबर्ट मेनेंडेज ने ‘भारत के साथ स्वच्छ ऊर्जा एवं जलवायु सहयोग प्राथमिकता’ विधेयक पेश किया.
सीईपीटीपी के तहत गतिविधियों में स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों पर संयुक्त अनुसंधान एवं विकास को प्रोत्साहित करना, भारतीय स्वच्छ ऊर्जा बाजार में अमेरिकी निजी निवेश को बढ़ावा देना और भारत में नई एवं नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता विकसित करने की पहल को सहयोग देना शामिल है.
शेख नवाफ बने कुवैत के नए अमीर
कुवैत में 30 सितम्बर 2020 को शेख नवाफ अल अहमद अल सबा ने नए अमीर का पद संभाल लिया. शेख नवाफ ने लंबे समय तक रक्षा सेवा में कार्य किया है. उन्होंने अपने सौतेले भाई शेख सबा अल अहमद अल सबा के निधन के बाद छोटे से तेल संपन्न देश के अमीर का पद संभाला है.
कुवैत में अमीर राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष होता है. फरवरी 2006 से क्राउन प्रिंस का पद संभाल रहे शेख नवाफ की कभी भी किसी राजनीतिक फैसले में अहम भूमिका नहीं रही. वे शांति से काम करने में विश्वास रखते हैं. फिलहाल उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती देश की अर्थव्यवस्था की बिगड़ती सेहत को सुधारने की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation