प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
भारत और इजराइल ने मध्यम रेंज की मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया
भारत और इस्राइल ने हाल ही में मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एमआरएसएएम) रक्षा प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. दोनों देशों ने अपनी युद्धक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए संयुक्त रूप से इस प्रणाली को विकसित किया है. इसका उद्देश्य शत्रु विमान से संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करना है.
रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह मिसाइल शत्रु विमान को 50-70 किलोमीटर की दूरी से मार गिरा सकती है. प्रणाली में उन्नत रडार, कमांड एवं नियंत्रक, मोबाइल लॉन्चर और अत्याधुनिक आरएफ अन्वेषक के साथ इंटरसेप्टर है. इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) ने कहा कि यह परीक्षण पिछले सप्ताह एक भारतीय परीक्षण केंद्र में किया गया.
डेमोक्रेट नेता नैंसी पेलोसी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर चुनी गईं
डेमोक्रेटिक पार्टी की नैंसी पेलोसी को कड़े मुकाबले में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा का चौथी बार स्पीकर चुन लिया गया. नैंसी पेलोसी ने 216 वोट हासिल किए. पेलोसी 2007 में पहली बार हाउस स्पीकर चुनी गईं थीं.
इस पद पर चुनी जाने वाली वे पहली महिला हैं. स्पीकर, अमेरिकी सदन का राजनीतिक और संसदीय नेता होता है. पेलोसी ने ट्वीट किया कि 117वीं कांग्रेस में बतौर स्पीकर सेवाएं देने के लिए चुने जाने पर वह सम्मानित महसूस कर रही हैं.
अरूप कुमार गोस्वामी ने ली आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ
अरूप कुमार गोस्वामी ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने विजयवाड़ा में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में न्यायमूर्ति गोस्वामी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.
न्यायमूर्ति गोस्वामी इससे पहले सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रह चुके हैं. पिछले सप्ताह उनका तबादला आंध्र प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर न्यायमूर्ति जे के माहेश्वरी की जगह हुआ, जो अब सिक्किम स्थानांतरित किए गए हैं.
ईरान ने 20 प्रतिशत तक यूरेनियम का संवर्द्धन शुरू किया
हाल ही में ईरान ने वर्ष 2015 के परमाणु समझौते का उल्लंघन करते हुए एक भूमिगत इकाई में 20 प्रतिशत तक यूरेनियम का संवर्द्धन शुरू कर दिया है. इस बीच अमेरिका ने ईरान से बढ़ते सुरक्षा खतरों को ध्यान में रखते हुए खाड़ी क्षेत्र में अपने परमाणु ऊर्जा संचालित विमानवाहक पोत निमित्ज़ (Nimitz) को तैनात करने का फैसला किया है.
इस समझौते के तहत ईरान द्वारा वैश्विक व्यापार में अपनी पहुँच सुनिश्चित करने हेतु अपने परमाणु कार्यक्रमों की गतिविधि पर अंकुश लगाने पर सहमति व्यक्त की गई. एक दशक पहले ईरान के 20 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन के फैसले से उसका इजराइल के साथ तनाव हो गया था. यह तनाव 2015 में परमाणु समझौते के बाद ही कम हुआ था.
गुजरात सरकार ने ‘किसान सूर्योदय योजना’ की शुरुआत की
गुजरात सरकार ने सिंचाई के लिए दिन के समय बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के मकसद से ‘किसान सूर्योदय योजना’ की शुरुआत की है. इसके तहत किसानों को सुबह 5 बजे से रात के 9 बजे तक बिजली की सप्लाई किए जाने का प्रावधान है.
राज्य सरकार ने 2023 तक इस योजना के तहत पारेषण अवसंरचना स्थापित करने के लिए 3500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. 2020-21 में इस योजना में दाहोद, पाटन, महिसागर, पंचमहल, छोटा उदेपुर, खेड़ा, तापी, वलसाड, आनंद और गिर-सोमनाथ को भी शामिल किया जाएगा. 2022-23 तक बाकी जिलों को भी कवर किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation