डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 13 मई 2020

May 13, 2020, 19:15 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily Current Affairs Digest in Hindi
Daily Current Affairs Digest in Hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

बेंगलुरु हवाई अड्डा ने भारत और मध्य एशिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे का खिताब जीता

बेंगलुरू के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को ग्राहकों की पसंद पर भारत और मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाईअड्डा चुना गया है. 2020 वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स में चार साल में तीन बार बेंगलुरू हवाईअड्डे को यह सम्मान मिल चुका है.

बेंगलुरू हवाईअड्डे का परिचालन बेंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड करती है. इस सर्वेक्षण में 550 से अधिक हवाईअड्डे शामिल होते हैं. कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरि के. मरार ने 11 साल पुराने हवाईअड्डे के लिए इसे एक कीर्तिमान बताया.

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कैंटीन में 1 जून से मिलेगा सिर्फ स्वदेशी सामान: गृह मंत्री

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीन में अब केवल स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी. गृह मंत्रालय ने इस संबंध में 13 मई 2020 को निर्णय लिया है. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस अपील के बाद लिया गया है जब उन्होंने स्वदेशी चीजों को बढ़ावा देने की बात कही थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कैंटीनों में सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी. केंद्र सरकार का यह निर्णय 01 जून 2020 से लागू होगा. सरकार के इस फैसले से देश में स्वदेशी उत्पादों को उपयोग काफी बढ़ सकता है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाज़ बाबर आज़म को राष्ट्रीय टीम का वनडे कप्तान नियुक्त किया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाज़ बाबर आज़म को राष्ट्रीय टीम का वनडे कप्तान नियुक्त किया है. बोर्ड ने कहा कि साल 2020-21 सीज़न के लिए बाबर वनडे और टी-20I में कप्तानी करेंगे जबकि अज़हर अली टेस्ट कप्तान बने रहेंगे. बाबर का एकदिवसीय टीम के कप्तान बनना हालांकि पहले से ही तय था जिसकी अब आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गयी है.

बाबर आज़म ने अभी तक खेले 26 टेस्ट मुकाबलों में 45.12 के औसत से 1850 रन बनाये है. उन्होंने वनडे प्रारूप में 74 मुकाबलों में 54.17 के शानदार औसत से 3359 बना लिए है जबकि टी-20 क्रिकेट में खेले 38 मुकाबलों में 50.72 के औसत से 1471 बनाये हैं.

16 से 22 मई तक वंदे भारत मिशन का दूसरा फेज

कोविड-19 के कारण लगाये गये लॉकडाउन के कारण अन्‍य देशों में फंस भारतीयों को स्‍वदेश लाने का सिलसिला लगातार जारी है. वंदे भारत अभियान की शुरुआत 07 मई से हुई और केवल पांच दिनों में करीब 6 हजार से अधिक भारतीयों को स्‍वदेश लाया गया है.

अब वंदे भारत अभियान के दूसरे चरण का भी घोषणा कर दिया गया है. वंदे भारत अभियान का दूसरा चरण 16 मई से शुरू होकर 22 मई तक चलेगा. इस अभियान में 31 देशों में फंसे भारतीयों को स्‍वदेश लाया जाएगा. इस अभियान में फीडर फ्लाइट्स समेत कुल 149 फ्लाइट उड़ानें भरेंगी.

पूर्व नेशनल टेबल टेनिस चैंपियन मनमीत सिंह वालिया का निधन

पूर्व राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन मनमीत सिंह वालिया का कनाडा के मॉन्ट्रियल में 11 मई 2020 को निधन हो गया. वे पिछले लगभग दो साल से एएलएस (एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस) से पीड़ित थे. इस बीमारी में मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और शरीर की मूवमेंट पर असर पड़ता है. मनमीत सिंह 58 साल के थे.

मनमीत सिंह साल 1980 के दशक के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक थे और साल 1989 में हैदराबाद में पुरुष एकल फाइनल में एस श्रीराम को हराकर राष्ट्रीय चैंपियन बने थे. वे साल 1981 से लगातार चार साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे लेकिन खिताब नहीं जीत पाए.

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News