प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और एशियाई विकास बैंक से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
ADB ने नौ अरब डॉलर की वैक्सीन पहल शुरू की
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने कोरोना वैक्सीन के उपयोग और वितरण के लिए नौ अरब डॉलर की सुविधा शुरू की है. इससे विकासशील सदस्य देशों को कोरोना वैक्सीन की खरीद और आपूर्ति में मदद मिलेगी. इसकी घोषणा एडीबी ने की है.
एडीबी के अनुसार, विकासशील सदस्य देश अपने लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी में हैं. ऐसे में उनको टीकाकरण के लिए वित्तपोषण के साथ उचित योजनाओं की आवश्यकता होगी, ताकि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को कुशलता के साथ पूरा किया जा सके.
संस्कृत विद्वान और कन्नड़ कवि बन्नंजय गोविंदाचार्य का निधन
कर्नाटक के प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान और कन्नड़ कवि बन्नंजय गोविंदाचार्य का 84 वर्ष की आयु में उडुपी में निधन हो गया. उडुपी, बैंगलुरू से लगभग 400किमी की दूरी पर स्थित है. 03 अगस्त 1936 को जन्मे गोविंदाचार्य वेद भाष्य, उपनिषद भाष्य, महाभारत और रामायण जैसे महाकाव्यों और पुराणों के ज्ञान में पारंगत थे.
उन्होंने अपने नाम से करीब 150 पुस्तकें और संस्कृत व्याकरण के करीब 4,000 पृष्ठ लिखे. अमेरिका के प्रिंस्टन में 1979 में धर्म और शांति पर आयोजित विश्व सम्मेलन में वह भारत के ब्रांड एंबेसडर थे. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि विद्यावाचस्पति बन्नंजय गोविंदाचार्य जी को साहित्य में उनके महान योगदान के लिए याद किया जाएगा.
सऊदी अरब ने सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे को गार्ड ऑफ़ ऑनर सम्मान से सम्मानित किया
सऊदी अरब की सेना ने सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे को गार्ड ऑफ़ ऑनर सम्मान से सम्मानित किया है. किसी भारतीय सेना प्रमुख की सऊदी अरब और यूएई की यह पहली यात्रा है.
सऊदी अरब दुनिया का सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश है और खाड़ी क्षेत्र में वह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण देश है. सऊदी अरब ऊर्जा का भी एक प्रमुख स्रोत है और भारत कच्चे तेल की आवश्यकता का लगभग 18 प्रतिशत वहीं से आयात करता है.
अमेरिका ने फाइजर कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी
अमेरिका ने फाइजर कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. फाइजर वैक्सीन को ब्रिटेन, कनाडा बहरीन और सऊदी अरब ने पहले ही मंज़ूरी दे दी है.
ब्रिटेन पहला देश है जिसने फाइजर द्वारा विकसित कोविड वैक्सीन के इस्तेमाल को मंज़ूरी दी थी. ब्रिटेन के दवा नियामक ने फाइजर को फिलहाल इस वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए एक अस्थायी मंज़ूरी दी है.
कार्बन डाइऑक्साइड में आई सात फीसदी की कमी
कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इस साल कार्बन डाइऑक्साइड के वैश्विक उत्सर्जन में सात प्रतिशत तक की कमी आई है. जर्नल अर्थ सिस्टम साइंस डेटा में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, उत्सर्जन पर नजर रखने वाले एक दर्जन वैज्ञानिकों के आधिकारिक समूह ग्लोबल कार्बन प्रोजेक्ट ने गणना की है कि 2020 में विश्व में 34 अरब मैट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड का हवा में उत्सर्जन होगा.
यह 2019 की तुलना में कम है जब 36.4 अरब मैट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड का हवा उत्सर्जन हुआ. वैज्ञानिकों ने कहा कि इसके कम होने की मुख्य तौर पर वजह यह रही कि लोग घरों में रहे, कार और विमान से कम यात्राएं की. उन्होंने आशंका व्यक्त की कि महामारी के खत्म होने के बाद कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन बढ़ेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation