प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और विश्व स्वास्थ्य संगठन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
भारत समेत दस देशों का डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के लिए हुआ चयन
भारत का चयन 19 मई 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कार्यकारी बोर्ड के लिए हो गया. इसके अतिरिक्त बोत्सवाना, कोलंबिया, घाना, गिनी बिसाऊ, मेडागास्कर, ओमान, कोरिया गणराज्य, रूस और यूके को भी कार्यकारी बोर्ड में जगह मिली है. कार्यकारी बोर्ड का मुख्य कार्य स्वास्थ्य सभा के निर्णयों और नीतियों को प्रभावी बनाना, इसे सलाह देना और इसके कार्य को सुविधाजनक बनाना है.
डब्ल्यूएचओ भारत समेत 100 देशों की मांग पर कोरोना वायरस को लेकर अपनी भूमिका की निष्पक्ष जांच को तैयार हो गया. इस बीच संगठन प्रमुख टेड्रॉस ए गेब्रेयसस ने सभी देशों से एजेंसी का वित्त पोषण जारी रखने का आग्रह भी किया. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी कोविड-19 महामारी पर डब्ल्यूएचओ की प्रतिक्रिया की जांच को तैयार हो गए. उन्होंने कहा कि चीन डब्ल्यूएचओ की अगुवाई में कोरोना महामारी में वैश्विक कार्रवाई की समीक्षा का समर्थन करता है.
चीन ने कोविड-19 से लड़ने के लिए डब्ल्यूएचओ को 151 अरब रुपये देने की घोषणा की
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए डब्ल्यूएचओ को अगले 2 साल में 151 अरब रुपये देने की घोषणा की है. राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि चीन में कोविड-19 की विकसित हो रही वैक्सीन जब भी उपलब्ध होगी, उसे वैश्विक स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने ज़रूरतमंद देशों के सहयोग और मदद के लिए जो हो सका, किया है.
हर साल वर्ल्ड हेल्थ असेंबली में ये देश मिलकर संयुक्त राष्ट्र की इस हेल्थ एजेंसी के काम की समीक्षा करते हैं और आने वाले साल के लिए उसकी प्राथमिकताएं तय करते हैं. इस बार इस महामारी पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया की समीक्षा की जाएगी. डब्ल्यूएचओ ने जनवरी और फरवरी में चीन में वैज्ञानिकों की एक टीम भेजी भी थी.
कोल इंडिया का निजीकरण नहीं होगा: कोयला मंत्री
केंद्रीय कोयला मंत्री पहलाद जोशी ने कहा है कि सरकार कोल इंडिया का निजीकरण नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया के ज़रिए 1 अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है और 50,000 करोड़ रुपये के निवेश से इसे हासिल करने में मदद मिलेगी. केंद्र सरकार ने 16 मई को कोयला क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी की घोषणा की थी.
केंद्र सरकार कोल इंडिया को मजबूत कर रही है और इसे आगे भी और मजबूत करेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास पर्याप्त कोयला भंडार है, जो देश में 100 वर्षों से अधिक तक बिजली बनाने के लिए पर्याप्त है. केंद्र सरकार को कोल इंडिया पर गर्व है और आने वाले समय में इसे और मजबूत किया जाएगा.
जानें क्यों मनाया जाता है विश्व उच्च रक्तचाप दिवस
प्रत्येक साल 17 मई को दुनियाभर में 'विश्व उच्च रक्तचाप दिवस' (World Hypertension Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देशय उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को इस साइलेंट किलर को नियंत्रित करने के लिए प्रोत्साहित करना है. लोगों में हाइपरटेंशन के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए ये दिन मनाया जाता है. इस साल 'विश्व उच्च रक्तचाप दिवस' की थीम 'अपना ब्लड प्रेशर नापें' (Measure Your Blood Pressure) है.
उच्च रक्तचाप एक ऐसी बीमारी है जिसे रोका जा सकता है, लेकिन यह विश्वभर में मृत्यु की एक बड़ी वजह बना हुआ है. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार, साल 2017 में पूरे भारत में 22.5 मिलियन लोगों की जांच में पाया गया कि हर आठ में से एक भारतीय उच्च रक्तचाप का मरीज़ है.
राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2020: जानें क्यों मनाया जाता है?
16 मई को हर साल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा डेंगू दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य डेंगू के बारे में जागरूकता प्रसारित करना, निवारक कार्यवाही की पहल और रोग के संचारण वाले मौसम के समाप्त होने तक डेंगू को नियंत्रित करना है.
डेंगू होने पर व्यक्ति को तेज बुखार, शरीर में दर्द, आंखों में दर्द और त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षण हो सकते हैं. डेंगू दुनिया के कई हिस्सों में तेजी से उभरती हुई वायरल बीमारी है. डेंगू के वायरस का मुख्य वाहक एडीज़ एजिप्टी मच्छर (Aedes Aegypti Mosquito) होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation