प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज प्रोफेसर शरद पगारे और कोविड वैक्सीन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
पर्वतारोही रोहताश खिलेरी एवं अनु यादव ने 24 घंटे रूककर रिकॉर्ड बनाया
अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी किलिमंजारो पर पर्वतारोही रोहताश खिलेरी एवं अनु यादव ने 24 घंटे रूककर रिकॉर्ड बनाया है.
पर्वतारोही रोहताश खिलेरी हिसार के गांव मलापुर निवासी हैं और पर्वतारोही अनु यादव फतेहाबाद के बुवान गांव की रहने वाली हैं. गौरतलब है कि रोहताश खिलेरी माउंट एवरेस्ट को भी फतेह कर चुके हैं.
रूस ने 18 देशों के 38 उपग्रहों को सफलतापूर्वक लांच किया
रूस ने हाल ही में 18 देशों के 38 उपग्रहों को सफलतापूर्वक लांच किया. 38 उपग्रह दक्षिण कोरिया, जापान, कनाडा, सऊदी अरब, जर्मनी, इटली और ब्राजील सहित 18 देशों के थे.
इन उपग्रहों में से एक 'चैलेंज -1’ नामक उपग्रह पूरी तरह से ट्यूनीशिया में बनाया गया पहला उपग्रह था, जिसे टेलनेट दूरसंचार समूह द्वारा बनाया गया था.
भारत और पाकिस्तान के मध्य स्थायी सिंधु आयोग की 116वीं बैठक
हाल ही में भारत और पाकिस्तान के मध्य स्थायी सिंधु आयोग (Permanent Indus Commission) की 116वीं बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई.
यह भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों का एक द्विपक्षीय आयोग है, जिसे सिंधु जल संधि (वर्ष 1960 ) के कार्यान्वयन और लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु बनाया गया था. सिंधु जल संधि के अनुसार, आयोग वर्ष में कम-से-कम एक बार नियमित तौर पर भारत और पाकिस्तान में बैठक करेगा.
प्रोफेसर शरद पगारे को 2020 का व्यास सम्मान
जाने माने हिन्दी लेखक प्रोफेसर शरद पगारे को पाटलीपुत्र की साम्राज्ञी के लिए 2020 का व्यास सम्मान दिया जायेगा. प्रतिष्ठित व्यास सम्मान की शुरूआत 1991 में हुई थी.
के के बिरला फाउंडेशन का यह पुरस्कार पिछले दस वर्ष में प्रकाशित भारतीय लेखक की हिन्दी रचनाओं के लिए दिया जाता है. इसके तहत चार लाख रूपये, प्रशस्तिपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation