प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और भारतीय सेना से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
डेब्यू वनडे में हैट्रिक विकेट लेने वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज को बोर्ड ने किया निलंबित
श्रीलंका के तेज गेंदबाज शेहान मदुशनका को ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. युवा तेज गेंदबाज को हिरासत में लिया गया था और अब उन्हें मजिस्ट्रेट ने दो सप्ताह के लिए हिरासत में भेज दिया है. वहीं, श्रीलंका बोर्ड ने भी एक्शन लेते हुए शेहान मदुशनका को क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से बैन करने का फैसला कर लिया है.
श्रीलंका की तरफ से साल 2018 में मदुशनका को अपना पहला वनडे मैच खेलने का मौका मिला था. अपने डेब्यू वनडे इंटरनेशनल मैच को यादगार बनाते हुए मदुशनका ने हैट्रिक लेकर इसे यादगार बनाया था. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज को घरेलू क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं होने के बाद भी इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला था.
मेजर सुमन गवनी यूएन मिलिट्री जेंडर एडवोकेट अवॉर्ड से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय
भारतीय सेना की मेजर सुमन गवनी यूएन मिलिट्री जेंडर एडवोकेट अवॉर्ड से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय हैं. वे साल 2018 से दक्षिण सूडान में यूएन पीसकीपर के तौर पर कार्यरत हैं. आर्मी सिग्नल कॉर्प्स के साथ काम करने वाली मेजर गवनी साल 2011 में सेना में शामिल हुईं थीं और उनके पास टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री है.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने दोनों अधिकारियों को प्रभावशाली आदर्श बताते हुए कहा कि अपने काम के माध्यम से वे नये विचारों को समाहित करती हैं और समुदायों में विश्वास जगाती हैं. सैन्य पर्यवेक्षक सुमन गवनी यूएन मिशन के तहत दक्षिण सूडान में तैनात थी और हाल में ही अपना मिशन पूरा किया.
भारत का क्रूड इस्पात उत्पादन 65 प्रतिशत गिरकर 31.3 लाख टन रहा
भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन अप्रैल महीने में 65 प्रतिशत से अधिक घटकर 31.3 लाख टन पर आ गया. विश्व इस्पात संघ ने इसकी जानकारी दी है. कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिये देश भर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है.
विश्व इस्पात संघ (वर्ल्डस्टील) ने एक रिपोर्ट में कहा कि एक साल पहले इसी महीने (अप्रैल 2019) के दौरान देश में 90.2 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन हुआ था. इससे पहले मार्च 2020 में कच्चा इस्पात उत्पादन मार्च 2019 के 100.4 लाख टन की तुलना में 14 प्रतिशत कम होकर 86.5 लाख टन रहा था. अप्रैल महीने के दौरान वैश्विक स्तर पर इस्पात के उत्पादन में 13 प्रतिशत की गिरावट रही.
अमेरिका कोरोना वायरस से निपटने के लिए पाकिस्तान को देगा 60 लाख डॉलर
अमेरिका ने कहा कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के पाकिस्तान के प्रयासों में मदद हेतु उसे 60 लाख डॉलर देगा. पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत पॉल जोन्स ने हाल ही में एक वीडियो संदेश में कहा कि यह धनराशि पाकिस्तान को उन ‘‘ स्वास्थ्यकर्मियों को और प्रशिक्षण देने में काम आएगी जो अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर हालत वाले मरीजों की देखभाल करते हैं, इससे चिकित्सा केन्द्रों में कोरोना वायरस फैलने से रुकेगा.
इसके अलावा इससे संक्रमित इलाकों में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की जांच के लिए मोबाइल प्रयोगशाला भी बनाई जाएगी.
चीन ने मानवरहित हेलीकॉप्टर का परीक्षण किया
चीन ने हाल ही में अपने पहले मानवरहित ड्रोन हेलीकॉप्टर का परीक्षण किया है. इसे भारत-तिब्बत सीमा पर तैनात किया जा सकता है. एआर 500-सी नाम के इस ड्रोन हेलीकॉप्टर को एविएशन इंडस्ट्री कारपोरेशन आफ चाइना (एवीआइसी) ने विकसित किया है.
यह ड्रोन हेलीकॉप्टर देश के दक्षिण-पश्चिम इलाके भारत-तिब्बत सीमा पर निगरानी के के लिए तैनात किया जा सकता है. यह पांच हजार मीटर की उंचाई से उड़ान भरकर 6700 मीटर तक की उंचाई पर जा सकता है. 500 किलोग्राम वजन के साथ यह 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार पांच घंटे तक उड़ान भर सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation