Current Affairs Quiz In Hindi 04 Feb 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 04 फरवरी 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में ज्ञान भारतम मिशन, विश्व कैंसर दिवस 2025, टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट 2025 से जुड़े सवाल शामिल है.
1. टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट 2025 का टाइटल किसने जीता?
(a) आर प्रग्नानंदा
(b) गुकेश डी
(c) अर्जुन एरिगैसी
(d) इनमें से कोई नहीं
2. भारत किस देश के साथ सैन्य अभ्यास, एकुवेरिन का आयोजन करता है?
(a) श्रीलंका
(b) चीन
(c) जापान
(d) मालदीव
3. हाल ही में भारत के पहले वाइट टाइगर प्रजनन केंद्र को मंजूरी किस राज्य में मिली है?
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
4. ‘ज्ञान भारतम मिशन’ का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) भारत में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना
(b) एक करोड़ पांडुलिपियों का संरक्षण और दस्तावेजीकरण
(c) नई विश्वविद्यालय स्थापना
(d) प्राचीन मंदिरों का पुनरुद्धार
5. विश्व कैंसर दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 2 फरवरी
(b) 3 फरवरी
(c) 4 फरवरी
(d) 5 फरवरी
उत्तर:-
1. (a) आर प्रग्नानंदा
आर प्रग्नानंदा ने 2025 टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन गुकेश डी को हराकर खिताब जीता. यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें प्रग्नानंदा ने टाईब्रेक में 2-1 से जीत हासिल की. इस जीत के साथ, वह विश्वनाथन आनंद के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
2. (d) मालदीव
भारत-मालदीव संयुक्त सैन्य अभ्यास, एकुवेरिन ( Military Exercise Ekuverin) का 13वां संस्करण 2 फरवरी, 2025 को शुरू हुआ और 15 फरवरी, 2025 तक चलेगा. यह वार्षिक अभ्यास, जिसका धिवेही भाषा में अनुवाद "मित्र" है, की मेजबानी की जा रही है. माफ़िलाफ़ुशी में एमएनडीएफ कम्पोजिट ट्रेनिंग सेंटर मालदीव में इसका आयोजन किया जा रहा है.
3. (b) मध्य प्रदेश
भारत के पहले वाइट टाइगर प्रजनन केंद्र को आधिकारिक तौर पर केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) द्वारा मंजूरी दे दी गई है और इसे मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गोविंदगढ़ क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य सफेद बाघों का संरक्षण और प्रजनन करना है, जो बंगाल टाइगर की एक दुर्लभ प्रजाति है.
4. (b) एक करोड़ पांडुलिपियों का संरक्षण और दस्तावेजीकरण
केंद्रीय बजट 2025-26 में ज्ञान भारतम मिशन (Gyan Bharatam Mission) की घोषणा की गई, जिसके तहत एक करोड़ पांडुलिपियों का संरक्षण और दस्तावेजीकरण किया जाएगा. यह शैक्षणिक संस्थानों, संग्रहालयों, पुस्तकालयों और निजी संग्रहकर्ताओं के पास पड़ी भारत की पांडुलिपि विरासत के सर्वेक्षण, दस्तावेज़ीकरण और संरक्षण के लिए एक विशेष मिशन है.
5. (c) 4 फरवरी
विश्व कैंसर दिवस प्रतिवर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है और 2025 में यह मंगलवार को पड़ा. इस दिन का उद्देश्य विश्व स्तर पर कैंसर की रोकथाम, पहचान और उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. विश्व कैंसर दिवस 2025 का विषय "यूनाइटेड बाय यूनिक" (United by Unique) है, जो व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुरूप व्यक्तिगत देखभाल के महत्व पर जोर देता है, यह पहचानते हुए कि कैंसर के साथ प्रत्येक व्यक्ति का अनुभव अलग है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation