Current Affairs Quiz In Hindi 06 March 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 06 मार्च 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में उत्तराखंड विंटर टूरिज्म प्रोग्राम, गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी रोपवे प्रोजेक्ट से जुड़े सवाल शामिल है.
1. पीएम मोदी ने किस राज्य में विंटर टूरिज्म प्रोग्राम में हिस्सा लिया?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
1. (d) उत्तराखंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के हर्षिल में एक ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद विंटर टूरिज्म कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन धाम में पूजा-अर्चना और दर्शन भी कि. इस वर्ष उत्तराखंड सरकार ने विंटर टूरिज्म कार्यक्रम की पहल की है. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे.
2. गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी रोपवे प्रोजेक्ट को केंद्र ने मंजूरी दे दी, यह किस राज्य में है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) सिक्किम
(d) अरुणाचल प्रदेश
2. (b) उत्तराखंड
गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी रोपवे परियोजना को हाल ही में केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. जिसका उद्देश्य तीर्थयात्रा की सुगमता को बढ़ाना और भारत के उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देना है. यह रोपवे 12.4 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी अनुमानित लागत लगभग 2,730.13 करोड़ रुपये है.
3. हाल ही में किस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
(a) ट्रेविस हेड
(b) पैट कमिंस
(c) ग्लेन मैक्सवेल
(d) स्टीव स्मिथ
3. (d) स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत से ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद वन-डे इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. बता दें कि स्मिथ को 2015 और 2021 में ऑस्ट्रेलिया का पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था और वह 2015 में ICC पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर का हिस्सा थे.
4. हाल ही में किसे ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) का CEO नियुक्त किया गया है?
(a) सोनल गोयल
(b) अजय खन्ना
(c) अजय भादू
(d) राजीव कुमार
4. (c) अजय भादू
1999 बैच के आईएएस अधिकारी अजय भादू को 3 मार्च, 2025 से प्रभावी सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. वे वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में काम करना जारी रखेंगे.
5. 'विविधता का अमृत महोत्सव' के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किसने किया?
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) नरेंद्र मोदी
(c) एस जयशंकर
(d) राजनाथ सिंह
5. (a) द्रौपदी मुर्मू
5 मार्च, 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में विविधता का अमृत महोत्सव (VIVIDHTA KA AMRIT MAHOTSAV) के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया. यह आयोजन भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और विरासत का एक महत्वपूर्ण उत्सव है, जो भारत की जीवंत सांस्कृतिक गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा देता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation