Current Affairs Quiz In Hindi 26 Dec 2024: जागरण जोश आपके लिए लाया है एक शानदार तरीका, जहां आप करेंट अफेयर्स क्विज के जरिए अपनी तैयारी को परख सकते हैं. आज के क्विज में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष और केन-बेतवा रिवर लिंक प्रोजेक्ट से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल शामिल हैं. इसकी मदद से आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते है.
1. हाल ही में केन-बेतवा रिवर लिंक प्रोजेक्ट का शिलान्यास किसने किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) मोहन यादव
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
2. एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मार्टिना देवी मैबाम ने कौन-सा पदक जीता?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) रजत और कांस्य दोनों
3. अमिताव चटर्जी को हाल ही में किस बैंक का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) जम्मू और कश्मीर बैंक
(d) बंधन बैंक
4. हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
(a) वी. रामासुब्रमण्यम
(b) शरद अरविंद बोबडे
(c) एन वी रमण
(d) उदय उमेश ललित
5. केन्द्रीय वित्त मंत्रालय में नए राजस्व सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) राजीव कुमार
(b) नृपेन्द्र मिश्रा
(c) अरुणीश चावला
(d) सोनल गोयल
6. हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किस शहर में किया गया?
(a) कानपुर
(b) वाराणसी
(c) लखनऊ
(d) मेरठ
उत्तर:
1. (a) नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मध्य प्रदेश के खजुराहो में ₹49,000 करोड़ की केन-बेतवा रिवर लिंक परियोजना का शिलान्यास किया. यह परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र के 13 जिलों में जल संकट को हल करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे लगभग 65 लाख लोगों को लाभ होगा. यह परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की कमी को पूरा करेगी, जो लंबे समय से सूखे और जल संकट का सामना कर रहा है.
2. (b) रजत
भारत की 18 वर्षीय भारोत्तोलक मार्टिना देवी मैबाम ने एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. उन्होंने महिलाओं की +87 किलोग्राम श्रेणी में कुल 225 किलोग्राम वजन उठाया, जिसमें स्नैच में 96 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 129 किलोग्राम शामिल थे. मार्टिना ने इस प्रतियोगिता में स्नैच में कांस्य पदक भी हासिल किया, जबकि क्लीन एंड जर्क में रजत पदक प्राप्त किया.
3. (c) जम्मू और कश्मीर बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अमिताव चटर्जी को जम्मू और कश्मीर बैंक (J&K बैंक) का नया प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की मंजूरी दी. उनकी नियुक्ति 30 दिसंबर 2024 से प्रभावी होगी, जो तीन साल के लिए है. अमिताव चटर्जी का बैंकिंग क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है.
4. (a) वी. रामासुब्रमण्यम
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम को 23 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. यह नियुक्ति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के तहत की गई है. NHRC का यह पद पिछले जून से खाली था, जब पूर्व अध्यक्ष जस्टिस अरुण मिश्रा का कार्यकाल समाप्त हुआ था.
5. (c) अरुणीश चावला
हाल ही में भारत सरकार द्वारा घोषित एक महत्वपूर्ण नौकरशाही फेरबदल के बाद अरुणीश चावला को वित्त मंत्रालय में नए राजस्व सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. चावला, बिहार कैडर के 1992 बैच के एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं.
6. (c) लखनऊ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर, 2024 को लखनऊ के कुड़िया घाट पर पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया. यह कार्यक्रम वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले समारोह का हिस्सा था.
यह भी देखें: IRCTC ने बंद की ट्रेन देरी पर मुआवजा स्कीम, अब ट्रेन लेट होने पर क्या हैं विकल्प? पढ़ें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation