Current Affairs Quiz In Hindi 27 Feb 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 27 फरवरी 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में एक्सरसाइज ‘धर्म गार्जियन’, ट्राइफेड, निफ्ट और एचपीएमसी MoU, उड़ान यात्री कैफे से जुड़े सवाल शामिल है.
1. भारत किस देश के साथ एक्सरसाइज ‘धर्म गार्जियन’ का आयोजन कर रहा है?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) सिंगापुर
(d) जापान
2. ट्राइफेड ने हाल ही में आदिवासी उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए किन संगठनों के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) भारतीय खाद्य निगम और इसरो
(b) निफ्ट और एचपीएमसी
(c) नीति आयोग और भारतीय स्टेट बैंक
(d) एनटीपीसी और ओएनजीसी
3. डीपीआईआईटी ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) पेटीएम
(b) नीति आयोग
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) सेबी
4. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने किस एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया?
(a) वाराणसी एयरपोर्ट
(b) पटना एयरपोर्ट
(c) चेन्नई एयरपोर्ट
(d) मुंबई एयरपोर्ट
5. हाल ही में डीआरडीओ और भारतीय नौसेना ने किस नई मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
(a) ब्रह्मोस एयर लॉन्च्ड मिसाइल
(b) पृथ्वी-III
(c) नौसेना एंटी-शिप मिसाइल (NASM-SR)
(d) अग्नि-V
उत्तर:-
1. (d) जापान
भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास, धर्म गार्जियन (Dharma Guardian) का छठा संस्करण हाल ही में जापान के पूर्वी फ़ूजी प्रशिक्षण क्षेत्र में शुरू हुआ. इस वर्ष का अभ्यास एक महत्वपूर्ण विस्तार का प्रतीक है, जिसमें सेना की भागीदारी इसकी स्थापना के बाद पहली बार कंपनी की ताकत तक पहुंची है. 9 मार्च तक जारी रहने वाला यह अभ्यास दोनों देशों के बीच गहरे होते रक्षा संबंधों को दर्शाता है.
2. (d) एनटीपीसी और ओएनजीसी
ट्राइफेड (ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने हाल ही में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) और हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पादन विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटेड (एचपीएमसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में आदिवासी उद्यमिता को बढ़ावा देना है.
3. (a) पेटीएम
डीपीआईआईटी (उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग) और पेटीएम के बीच सहयोग एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है, खासकर फिनटेक और विनिर्माण क्षेत्रों में. स्टार्टअप को पेटीएम के व्यापक मर्चेंट नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त होगी, जिससे उन्हें अपने उत्पादों की टेस्टिंग और वेरिफिकेशन से जुड़ी सुविधा मिलेगी.
4. (c) चेन्नई एयरपोर्ट
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने आज चेन्नई हवाई अड्डे पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया, जो इस अभूतपूर्व पहल के तहत दूसरी ऐसी सुविधा है. बता दें कि देश के पहले उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन 19 दिसंबर, 2024 को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किया गया था.
5. (d) नौसेना एंटी-शिप मिसाइल (NASM-SR)
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से अपनी तरह की पहली नौसेना एंटी-शिप मिसाइल (एनएएसएम-एसआर) का सफलतापूर्वक फ्लाई टेस्ट किया. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, भारतीय नौसेना सी किंग हेलीकॉप्टर से लॉन्च की गई मिसाइल ने टारगेट पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया.
यह भी देखें: भारत नहीं, इस देश की है Prakriti Malla, जिनकी Handwriting दुनिया में है सबसे सुंदर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation