Current Affairs Quiz In Hindi 28 July 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश लेकर आया है इस सप्ताह का महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज मेंवर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे 2025, संसद टीवी के नए CEO, तूतीकोरिन एयरपोर्ट से जुड़े सवाल शामिल हैं.
1. तूतीकोरिन एयरपोर्ट का नया टर्मिनल लगभग कितनी लागत से विकसित किया गया है?
A) ₹300 करोड़
B) ₹450 करोड़
C) ₹600 करोड़
D) ₹800 करोड़
1. B) ₹450 करोड़
26 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूतीकोरिन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। यह टर्मिनल दक्षिण तमिलनाडु में प्रमुख बुनियादी ढांचा विकास का हिस्सा है और इसे लगभग ₹450 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इस टर्मिनल से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा और पर्यटकों व व्यापारियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
2. WHO) और UNODC की हाल की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 90 वर्षों में दूषित दवाओं से कितने लोगों की मृत्यु हुई है?
A) 500
B) 1,300
C) 2,500
D) 900
2. B) 1,300
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ एवं अपराध कार्यालय (UNODC) की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले 90 वर्षों में दूषित दवाओं (Contaminated Medicines) के कारण 1,300 लोगों की मौत हुई है। इस रिपोर्ट ने वैश्विक दवा सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताई है। UNODC की स्थापना 1997 में हुई थी, जो कि United Nations Drug Control Programme और Centre for International Crime Prevention के विलय से बना था।
3. संसद टीवी (Sansad TV) के नए CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) राजीव कुमार
B) अनिल कुमार सिंह
C) उत्पल कुमार सिंह
D) अजय कुमार भल्ला
3. C) उत्पल कुमार सिंह
लोकसभा के वर्तमान महासचिव (Secretary-General) और वरिष्ठ IAS अधिकारी उत्पल कुमार सिंह को संसद टीवी (Sansad TV) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। यह पद उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी (additional charge) के रूप में दिया गया है, और वह राजित पुनहानी का स्थान लेंगे। उनकी प्रशासनिक सेवा की शुरुआत 1986 में उत्तराखंड कैडर से हुई थी।
4. वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे 2025 का ऑफिसियल थीम क्या है?
A) Hepatitis Can't Wait
B) One Life, One Liver
C) Hepatitis: Let’s Break It Down
D) Eliminate Hepatitis Now
4. C) Hepatitis: Let’s Break It Down
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (World Hepatitis Day) हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य हेपेटाइटिस जैसी जानलेवा बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। वर्ष 2025 का थीम "Hepatitis: Let’s Break It Down" है। यह थीम सभी को मिलकर इस बीमारी को जड़ से खत्म करने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करती है।
5. वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे हर वर्ष कब मनाया जाता है?
A) 25 जुलाई
B) 27 जुलाई
C) 28 जुलाई
D) 26 जुलाई
5. C) 28 जुलाई
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation Day) हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों में प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा, जैव विविधता के संरक्षण, और सतत विकास के प्रति जागरूकता फैलाना है। वर्ष 2025 का थीम "Connecting People and Plants, Exploring Digital Innovation in Wildlife Conservation" हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation